मारुति ने ग्राहकों के बचाव के लिए बनाए मास्क, दस्ताने समेत कई अन्य उत्पाद

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के कोविड-19 की महामारी से बचाव के लिए कई उत्‍पाद बनाए हैं। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस की महामारी के बीच अपने ग्राहकों के लिए मास्क, दस्ताने, चेहरे को ढकने के उपकरण (फेस शील्ड) समेत अन्य उत्पाद बनाए हैं।

Advertisement

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ से जुड़े ये उत्पाद कार एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए है। इसकी कीमत 10 रुपये से लेकर 650 रुपये तक है। इन उत्‍पादों में फेस मास्क, जूते को ढकने के लिए कवर, दस्ताने और ‘फेस शील्ड’ शामिल हैं।

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि ग्राहक नजदीक के मारुति के शो रूम जाकर या वेबसाइट पर ऑनलाइन इन नए उत्पादों की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के बीच भरोसा मजबूत करने के लिए वह अपने ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ श्रेणी में और उत्पाद को जल्‍द ही लाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here