लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अब बीएस-6 वाहनों की खरीद में धीरे-धीरे तेजी आना शुरु हो गई है। फिलहाल 61 बीएस-6 वाहनों के पंजीकरण से शुरु हुआ सिलसिला अब दोगुना हो गया है लेकिन वाहनों की खरीद का अपेक्षाकृत आंकड़ा अभी भी कम है।
राजधानी लखनऊ सहित पूरे देश में उच्चतम न्यायालय के आदेश से एक अप्रैल से बीएस-6 वाहनों का पंजीकरण शुरु हुआ था लेकिन लॉकडाउन के चलते वाहनों की खरीद ही नहीं शुरु हुई थी। 22 मई से लखनऊ मेंं 61 बीएस-6 वाहनों के पंजीकरण का सिलसिला शुरु हुआ था जो अब दोगुना हो गया है। फिर भी बीएस-6 वाहनों की खरीद की गति अब बहुत धीमी है। इसलिए बीएस-6 वाहनों की खरीद अपेक्षाकृत अनुमान से काफी कम है। इसका मुख्य कारण लॉकडाउन और ऑटो सेक्टर में अभी तेजी का नहीं आना है।
परिवहन विभाग के अनुसार गत 22 मई को 61 बीएस-6 वाहनों का पंजीकरण हुआ था। इसके बाद 23 मई को 51, 26 मई को 77, 27 मई को 61, 28 मई को 82, 30 मई को 176 और एक जून को 114 बीएस-6 वाहनों का पंजीकरण हुआ है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि बीएस-6 वाहनों की खरीद में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। लेकिन अभी अपेक्षाकृत ऑटो सेक्टर में तेजी नहीं दिख रही है। इसलिए वाहनों की खरीद में पहले की तरह तेजी अभी नहीं आई है। फिलहाल 61 बीएस-6 वाहनों के पंजीकरण से शुरु हुआ सिलसिला अब दोगुना जरुर हो गया है। इसलिए लखनऊ में बीएस-6 वाहनों की खरीद में तेजी आना शुरु हो गई है।
Advertisement