अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज की जाने वाली है। फिल्म से ऑडियंस काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। मगर उसके पहले इस पर विवादों के काले बादल छाते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग राइटर ने फिल्म की टीम को गाने में क्रेडिट न देने पर नाराजगी जताई है। यही नहीं उन्होंने मेकर्स को लीगल एक्शन लेने तक की धमकी दे दी है।
दरअसल हाल ही में स्काई फोर्स ( Sky Force) के पहले गाने की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। इसके बाद जिन्होंने इस गाने को लिखा वो मेकर्स पर बिफर पड़े क्योंकि उन्होंने गीतकार को उनके काम का क्रेडिट नहीं दिया था।
बीती रात मंगलवार को फिल्म के पहले गाने ‘माय’ का टीजर सामने आया। जिसमें गाने का क्रेडिट बी प्राक( B Praak) और तनिष्क बागची को दिया गया था। लेकिन गीतकार मनोज मुंतशिर इस बात से नाराज हो गए कि गाने में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया। यहीं से सारा विवाद शुरू हो गया।
मनोज मुंतशिर ने गाने से जुड़े ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘यह गाना न केवल गाया और लिखा गया है, बल्कि इसे किसी ऐसे व्यक्ति ने लिखा भी है जिसने इसके लिए अपना खून-पसीना एक कर दिया है। शुरुआती क्रेडिट से लेखकों का नाम हटाना निर्माताओं द्वारा कलाकार और इस इंडस्ट्री के प्रति अनादर की तरह है। अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया गया, जिसमें कल रिलीज होने वाला मुख्य गाना भी है, तो मैं गाने से अपना नाम वापस ले लूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मेरी आवाज देश के कानून तक जाए।’
निर्देशक संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स को लेकर ऑडियंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। स्काई फोर्स को दिनेश विजान, अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज के तहत ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।
मूवी 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। यह भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी सामने लाएगी। इसमें साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हुए हमले को दिखाया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन…
कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 27 टूरिस्ट की जान ले ली। यही बात सबसे…
पहलगाम हमले के दूसरे दिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। पीएम…
कैंडल जलाकर और 2 मिनट मौन रहकर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई …
पहलगाम हमला : बहुत खुशी हुई पहलगाम हमले में हमारे 27 परिजन मारे गए यह…
लखनऊ, 23 अप्रैल 2025।आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी…