तनाव के बीच रूस, चीन और भारत ने 23 जून को होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस स्थगित की

नई दिल्ली रूस, चीन और भारत के विदेश मंत्रियों के बीच 23 जून को होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग को स्थगित कर दिया गया है। भारत और चीन के बीच सीमा पर बढ़ रहे तनाव के चलते ऐसा किया गया है। नई तारीखों की घोषणा भी नहीं की गई है।

Advertisement

रूस की एक समाचार एजेंसी ने चीन और भारत के बीच तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के एक स्रोत के हवाले से यह खबर दी है। स्रोत ने बताया कि सम्मेलन के लिए कोई नई तारीख प्रदान नहीं की गई है। यह वीडियो सम्मेलन वैश्विक कोरोनो वायरस महामारी की प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिये आयोजित होने वाला था।

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार रात को हुई हिंसक झड़प में भारत के कम से कम 20 जवानों के शहीद होने और चीन के 43 सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच 1975 के बाद से यह पहली खूनी झड़प है। इसके बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here