हापुड़। जनपद में गुरुवार को कोरोना संक्रमित रोगी मिलने के सभी रिकार्ड टूट गए। गुरुवार को जनपद में एक साथ 57 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एक ही दिन में 57 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि जनपद में कोरोना सक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण लोगों को पहले से संक्रमित रोगियों के संपर्क में आना है। गुरुवार को जनपद में कोरोना से संक्रमित 57 नए रोगी मिले हैं। इनमें से 50 लोग पहले से कोरोना संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
शेष सात लोगों की संक्रमण की आशंका के कारण जांच कराई गई थी। गुरुवार को मिले नए कोरोना संक्रमितों में से 33 रोगी पिलखुवा के मोहल्ला आर्यनगर में मिले हैं। 19 रोगी हापुड़ के मोहल्ला कोटना मेवातियान, तीन बड़ा बाजार और एक रोगी ग्राम असौड़ा में मिले हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ने के बाद नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य में और तेजी लाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग कोरोना संक्रमित रोगियों के संपर्क में आया हो अथवा अन्य राज्य एवं जनपद से आया हो, वह तत्काल स्वास्थ्य विभाग अथवा स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दे। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंच जाएगी। उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की।
Advertisement