-22 जून को कहीं और होनी थी युवती की शादी
गाजियाबाद। थाना टीला मोड़ क्षेत्र के तुलसी निकेतन में शादी से इन्कार करने पर एक युवती की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई । घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सरेआम हुई इस घटना से लोग पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठा रहे हैं। पुलिस चौकी तुलसी निकेतन के सामने हुई है यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
Advertisement
घटनाक्रम के अनुसार 19 साल की युवती नैना पुत्री बलदेव सिंह निवासी 1977 तुलसी निकेतन अपने माता पिता के पास के साथ बाजार में अपना मोबाइल रिचार्ज कराने आई थी । युवती एक दुकान पर चाट खा रही थी, तभी दो युवकों के साथ आये एक आरोपी ने लड़की को चोटी से पकड़ लिया और उसके ऊपर चाकुओं से दर्जनों वार किए । जब तक लड़की के माता-पिता उसे बचाने आए तब तक लड़की बुरी तरह से लहूलुहान हो चुकी थी ।
लड़की को तभी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नैना कोर ने दिल्ली नंद नगरी के एक स्कूल से इसबार बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। आरोप है कि आरोपी शेरखान लड़की को कॉलेज से आते जाते परेशान करता था और अभी एक सप्ताह पहले लड़की के घर आया था तथा उसने नैना के माता-पिता से शादी करने की बात कही थी, लेकिन नैना और उसके परिवार ने लड़के के दूसरे मजहब का होने तथा लड़की की शादी और जगह तय हो जाने की वजह से शादी करने से इनकार कर दिया था। तभी आरोपी ने लड़की और परिवार वालों को भुगत लेने की धमकी दी थी।
बलदेव विवेक विहार की एक कंपनी में खराद का काम करते हैं। उनके दो बेटियां थीं जिनमें नैना छोटी लड़की थी। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। पत्नी मानसिक रूप से बीमार रहती है। नैना की शादी इंदौर मध्य प्रदेश में 22 जून को होना तय हो हुई थी तथा यह परिवार 20 जून को इंदौर जाने के लिए अपनी टिकट बुक करा चुका था। लेकिन आरोपी को किसी तरह से इसका पता चल गया और उसने मौके का फायदा उठा कर वारदात को अंजाम दे दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर दो साथियों के साथ बाइक पर आया था और घटना करने के बाद उनके साथ फरार हो गया। आरोपी शेरखान की मिनी पालिका बाजार सुंदरनगरी दिल्ली में गारमेंट की दुकान है और वह सुंदर नगरी दिल्ली में रहता है। एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं और जल्दी ही हत्यारोपी कानून के हवाले कर दिया जाएगा।