मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार को तीन डाॅक्टर समेत सात नए कोरोना केस मिले। एक व्यक्ति की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट उसके मरने के बाद आई। अब मुजफ्फरनगर में कोरोना केस बढ़कर 112 हो गए हैं।
सीएमओ डाॅ. प्रवीण चोपड़ा के अनुसार, शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में मुजफ्फरनगर में कोरोना के सात नए केस पाए गए। इन नए केसों में तीन मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज के रेजिडेंट डाॅक्टर भी शामिल है। सिविल लाइन क्षेत्र के एक मरीज की रिपोर्ट उसकी मौत के बाद पाॅजिटिव आई है।
इस मरीज की बालाजी चैक पर एक डाॅक्टर के यहां डायलिसिस की जाती थी। मरीज की मौत के बाद उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। अब उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। बाकी तीन मरीजों में एक जानसठ क्षेत्र का और दो मरीज रामपुरी क्षेत्र के हैं। मुजफ्फरनगर में अब कोरोना पाॅजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
Advertisement