वीडियो कॉन्फ्रेंस से होगी 36वीं आसियान समिट

हनोई । 36वें आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन 26 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा। वियतनाम न्यूज एजेंसी ने देश के विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को बताया कि वियतनामी प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक डिजिटल युग में महिला सशक्तिकरण पर उद्घाटन सत्र, पूर्ण सत्र और और विशेष सत्र की अध्यक्षता करने के साथ ही आसियान देशों के नेताओं और आसियान इंटर-पार्लियामेंटरी असेंबली (एआईपीए) और आसियान बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल के नेताओं के बीच वार्ता की अगुवाई करेंगे।

Advertisement

समाचार एजेंसी ने कहा कि 22 जून से 24 जून तक प्रारंभिक बैठकें होंगी जिसमें आसियान के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक और 26वीं आसियान समन्वय परिषद की बैठक होगी, जो वियतनामी उपप्रधानमंत्री और विदेश मामलों के मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह की अध्यक्षता में होगी। 36लां आसियान सम्मेलन अप्रैल में होने वाला था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर जून के अंत तक के लिए टाल दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here