एलडीए के आवंटियों को खुशखबरी, सामने आयीं दो कंपनियां

लखनऊ। एलडीए से फ्लैट खरीदने वाले करीब 1600 आवंटियों के लिए यह खुशी की खबर है। चार वर्षों से फसे उनके फ्लैटों के निर्माण के लिए दो कंपनियां आगे आई हैं। एलडीए के पांचवी बार टेंडर कराने के बाद इनके निर्माण के लिए यह दो कंपनियां आई हैं। इसमें से एक कंपनी जयपुर की है तो दूसरी लखनऊ की।निर्बल व मध्यम वर्ग के ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के 1600 फ्लैटों के निर्माण के लिए कोई कंपनी तैयार नहीं हो रही थी।

Advertisement

वर्ष 2016 में एलडीए ने इसके निर्माण की जिम्मेदारी सिंटेक्स कंपनी को दी थी। लेकिन चार वर्षों में भी इसका निर्माण नहीं शुरु करा सकी। एलडीए ने पिछले वर्ष से ही इसके निर्माण के लिए नई कंपनी की तलाश शुरू कर दी। नवम्बर 2019 से मार्च 2020 तक एलडीए ने नयी कंपनी के चयन के लिए चार बार टेंडर निकाला।

लेकिन चारों बार एक भी कम्पनी नहीं आयी। जिसकी वजह से गरीबों के मकानों के निर्माण का मामला फंसा हुआ था। मई में एलडीए ने इसके लिए फिर से टेंडर मांगा था। चार दिन पहले टेंडर खोला गया। इस बार दो कंपनियों ने इसके लिए टेंडर डाला है और निर्माण में रुचि दिखाई है। इसमें लखनऊ की शालीमार ग्रुप तथा दूसरी जयपुर की मोजिका बिल्डर्स एंड डेवलपर्स है।

लॉक डाउन का मिला फायदा

एलडीए के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह कहते हैं लॉक डाउन की वजह से तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियों की कमर टूट गई है। कंपनियों को वित्तीय संकट से उबरने के लिए काम चाहिए। इसीलिए इन मकानों के निर्माण के लिए कंपनियां आगे आई हैं। जबकि पहले चार बार टेण्डर कराया गया था लेकिन कोई नहीं आ रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here