टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरदार से लोग एक जुड़ाव महसूस करते हैं. खबरें थी कि शो में सोढ़ी का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह शो छोड़ने का मन बना चुके हैं. अब इस पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का बयान आया है.
मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि गुरुचरण ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए शूट बंद करने का फैसला किया है और उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को अपने फैसले की जानकारी भी दे दी है. साथ ही इस संबंध में सोढ़ी ने उन्हें एक पत्र भी दिया है. अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने गुरुचरण सिंह के शो छोड़ने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. स्पॉटब्वॉय ने जब इस बारे में उनसे पूछा, मुझे सच में यह पता नहीं है कि यह खबर कहां से फैलाई जा रही है.
मुझे उनकी (गुरुचरण सिंह) तरफ से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है. फिलहाल मैं अपने लेखन में व्यस्त हूं. और हमारी शूटिंग को फिर से शुरू करने की तारीखें तय करने में लगा हूं. वहीं जब उनसे शो के कलाकारों की वेतन कटौती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम कोई वेतन कटौती नहीं कर रहे हैं और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि भविष्य में भी हमें इस तरह के उपायों का सहारा न लेना पड़े.
मैं सेट पर आने के लिए अपने किसी भी कलाकार को मजबूर नहीं करूंगा. यदि वे बाहर की स्थिति को देखते हुए असहज होते हैं तो यह उनकी मर्जी होगी कि वह शूट करेंगे या नहीं. यह उनका निर्णय होगा और मैं इसका सम्मान करूंगा. शो में सोढ़ी के किरदार को बेहद पसंद किया जाता है.
उनका एनर्जीफुल किरदार और डायलॉग डिलीवरी फैंस को काफी पसंद आती हैं. जेठालाल और सोढ़ी की दोस्ती भी लोगों को भाती है. शो में वह एक पंजाबी रोल प्ले कर रहे हैं और उनकी पत्नी पारसी हैं जिसे वह बेहद प्यार करते हैं. रोशन और सोढ़ी की रोमांटिक केमेस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद है.