सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद सोनू निगम के उस बयान ने सबको चौंका दिया था कि जिसमें उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड के बाद कुछ ऐसी ही खबर म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है. सोनू निगम के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई.
बवाल तब और ज्यादा हो गया जब सोनू निगम ने टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर इल्जाम लगाते हुए सरेआम धमकी दे डाली. अब सोनू के सपोर्ट में अदनान सामी उतर गए हैं. अदनान सामी ने ट्वीट किया, भारतीय फिल्म और संगीत उद्योग को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है. विशेषकर संगीत के संदर्भ में, न्यू सिंगर्स, वेटरन सिंगर्स, म्यूजिक कम्पोजर्स और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स-जिनका में शोषण हो रहा है !!
उन्होंने आगे कहा, आपको माफियाओं के फरमान के हिसाब से चलना होगा, नहीं तो आप बाहर… रचनात्मकता उन लोगों के हाथ में जिन्हें रचनात्मकता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. और इंडस्ट्री में एक भगवान का रोल निभाने के लिए आतुर हैं. हमारे पास भगवान की कृपा से भारत में 1.3 बिलियन लोग हैं- क्या हमें केवल श्रीमेक’और श्रीमिक्स’ करना ही एकमात्र काम बचा है? भगवान के लिए, इस रोकें और वास्तव में प्रतिभाशाली नए और अनुभवी कलाकारों की अनुमति दें और रचनात्मक के रूप से शांति और सिनेमाई शांति दें.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, जैसा कि अब्राहम लिंकन ने कहा था -आप लोगों को कुछ समय के लिए मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते हैं!! उनके इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. सोनू निगम ने कहा था, मैं इन सब से निकल गया हूं, मैं अपनी दुनिया में बहुत खुश हूं. लेकिल मैंने नई सिंगर्स, नए कंपोजर्स, नए गीतकार की आंखों मे वो उलझन देखी है. खुल कर रोते हैं वो कभी-कभी. अगर वो मर गए तो आपके ऊपर भी सवाल खड़े होंगे.
ये सब गंधर्व लोग हैं, इन्हें प्रताड़ित मत कीजिए. मेरे साथ ऐसा हो सकता है कि मेरे गाने कोई दूसरा एक्टर तय करें. वही एक्टर जिसपर आज कल लोग उंगलियां उठ रहे हैं, वो कह रहा है कि इससे गाने मत गवाओ. उसने अरिजीत सिंह के साथ भी वही कर रखा है. सोनू निगम ने आगे कहा था कि, मैं इस वीलॉग से एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं, खासकर म्यूजिक इंडस्ट्री से.
क्योंकि आज सुशांत सिंह राजपूत मरा है. एक एक्टर मरा है. कल को आप किसी सिंगर के बारे में भी ऐसा सुन सकते हैं या फिर किसी म्यूजिक कंपोजर के बारे में भी. या किसी गीतकार के बारे में सुन सकते हैं. क्योंकि म्यूजिक इंडस्ट्री का जो माहौल है हमारे देश में, फिल्मों से बड़ा माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री में है दुर्भाग्य से. मैं समझ सकता हूं कि बिजनेस करना जरूरी है लोगों के लिए.