सोनू निगम पर बरसीं भूषण की पत्नी दिव्या, बोलीं- कुछ लोग होते हैं एहसानफरामोश

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर एक वीडियो साझा करके निशाना साधा है। सोनू ने भूषण कुमार के किसी वीडियो की बात इस वीडियो में कही है। सोनू के इन आरोपों का जवाब एक्ट्रेस और भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार खोसला ने सोशल मीडिया के जरिए दिया है।

Advertisement

इंस्टाग्राम पर एक के बाद दिव्या ने दो स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि सोनू निगम को इन ऊंचाइयों तक टी सीरीज ने पहुंचाया है। दिव्या कुमार खोसला ने अपनी पहली पोस्ट में लिखा, आज कल सब बस इसी पर निर्भर करता है कि कौन कितना अच्छा कैंपेन चला सकता है।

मैं देख रही हूं कि लोग झूठ भी बेच लेते अपने कैंपेन्स के जरिए। सोनू निगम भी ऐसे ही शख्स हैं जो दर्शकों के दिमाग से खेलना जानते हैं। ईश्वर हमारी दुनिया को बचाओ। दिव्या ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा, सोनू निगम जी टीसीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया। आपको इतना आगे बढ़ाया। अगर आपको इतनी खुंदस थी तो आपने भूषण को पहले क्यों नहीं बोला। आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हो।

आपके पिता जी के खुद मैंने कितने वीडियो डायरेक्ट किए जिसके लिए वो हमेशा इतने शुक्रगुजार रहते थे। लेकिन कुछ लोग एहसान फरामोश होते हैं। अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का।

इंस्टाग्राम पर बीते सोमवार को सोनू निगम ने पोस्ट शेयर किया और उसके कैप्शन में लिखा, लातों के माफिया बातों से नहीं मानते। जबकि सोनू ने वीडियो में कहा, भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम लेना ही पड़ेगा मुझे। और अब तू तू के लायक है। तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया।

वीडियो में सोनू ने आगे कहा, तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पे आके भाई भाई मेरी एल्बम कर दो। भाई श्दीवानाश् कर दो। भाई, स्मिता ठाकरे से मिलवा दो, बाल ठाकरे से मिलवा दो। अबू सलेम से बचा लो। अबू सलेम गालियां दे रहा है.. याद है ना? याद है कि नहीं ये सब चीजें? मैं तुझे कह रहा हूं मेरे मुंह मत लगना अब तू बस।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here