कराची। कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग (PSX) पर आतंकवादी हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के अनुसार सभी चार आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार आतंकियों ने मारे जान से पहले चार सुरक्षा गार्ड और एक पुलिस अधिकारी को मार दिया।
जानकारी के अनुसार आतंकियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग के बाद इमारत पर धावा बोल दिया। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि चारों हमलावर अपने वाहन से वहां पहुंचे और ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर इमारत में घुसने की कोशिश की। बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोगों को पिछले दरवाजे से निकाला गया।
आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी से इमारत में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। इमारत और आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी के अनुसार पुलिस सर्जन डॉ. कारार अहमद अब्बासी ने कहा कि डॉ. रूथ पफौ सिविल अस्पताल कराची में पुलिसकर्मियों सहित पांच शवों और सात घायलों को लाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मोर्चा संभाला और चारों आतंकियों को मार गिराया। जानकारी के अनुसार घायलों में से कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 9 बजे इन आतंकियों ने स्टॉक एक्सचेंज के गेट से अन्दर घुसते ही गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। अन्दर घुसने के लिए इन्होने गेट पर ही ग्रेनेड से एक धमाका किया। इससे 2 आम नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गयी है। रेंजर्स और पुलिस के जवान इमारत के अंदर घुस गए हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मीडिया के अनुसार, 4 में दो आतंकी मार गिराए गए हैं, जबकि दो आतंकी अभी भी इमारत में छिपे है। आतंकियों ने स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के मेन गेट पर ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए इमारत में घुस गए। बता दें कि इस फायरिंग के दौरान एक पुलिस अफसर और एक सिक्योरिटी गार्ड के घायल होने की खबर है।
मौके वारदात पर पुलिस और रेंजर्स के जवान के पहुंच गए हैं। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के आस-पास के इलाके को खाली करा लिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही स्टॉक एक्सचेंज में फंसे कर्मचारियों को पीछे के दरवाजे से निकाल लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि गेट पर ही तीन आतंकियों को मार दिया गया जबकि एक आतंकी को परिसर में घुसने के बाद मार दिया गया है। जबकि करीब छह घायलों को सिविल हॉस्पिटल कराची में एडमिट कराया गया है।
इस मामलें में कराची के आईजी का कहना है कि हमलावरों ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों के कपड़े पहने हुए थे, जो वो ऑफ ड्यूटी पर पहनते हैं। आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ हमला किया और एक बैग ले जा रहे थे, जिसमें संभवत: विस्फोटक हो सकता है।
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के डायरेक्टर अबीद अली हबीब ने बताया कि स्टॉक एक्सचेंज के अंदर दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। आतंकी पार्किंग एरिया से अंदर घुसे औरवहां मौजूद सभी लोगों पर फायरिंग करने लगे। आतंकवादियों ने रेलवे ग्राउंड पार्किंग क्षेत्र में घुसकर स्टॉक एक्सचेंज के मैदान के बाहर भी गोलीबारी की थी।