बुंदेलखंड की प्यास बुझाएगा नल का जल, कल 2185 करोड़ की परियोजना की शुरूआत करेंगे योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी कल बेहद महात्वाकांक्षी हर घर, नल का जल योजना का शुभांरभ करेंगे। मुख्यमंत्री 30 जून की दोपहर 12 बजे झांसी के चिरगांव ब्लॉक के मुराटा गांव में इस योजना का शिलान्यास करेंगे।

Advertisement

बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखंड में नमामि गंगे तथा ग्रामीण पेयजल मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नौ हजार करोड़ की ‘हर घर जल’ पेयजल योजना की घोषणा की थी। यह योजना अब धरातल पर उतरने जा रही है। बुंदेलखंड, विंध्याचल, इंसेलाइटिस प्रभावित क्षेत्रों और आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना की शुरूआत होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश भर में हर गांव तक साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत उत्तर प्रदेश में चार चरणों में इस अभियान को चलाया जाएगा। पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए 2185 करोड़ की परियोजना की शुरूआत होगी, महोबा, ललितपुर और झांसी की 14 लाख की आबादी तक नल का जल पहुंचेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here