उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी कल बेहद महात्वाकांक्षी हर घर, नल का जल योजना का शुभांरभ करेंगे। मुख्यमंत्री 30 जून की दोपहर 12 बजे झांसी के चिरगांव ब्लॉक के मुराटा गांव में इस योजना का शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखंड में नमामि गंगे तथा ग्रामीण पेयजल मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नौ हजार करोड़ की ‘हर घर जल’ पेयजल योजना की घोषणा की थी। यह योजना अब धरातल पर उतरने जा रही है। बुंदेलखंड, विंध्याचल, इंसेलाइटिस प्रभावित क्षेत्रों और आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना की शुरूआत होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश भर में हर गांव तक साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत उत्तर प्रदेश में चार चरणों में इस अभियान को चलाया जाएगा। पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए 2185 करोड़ की परियोजना की शुरूआत होगी, महोबा, ललितपुर और झांसी की 14 लाख की आबादी तक नल का जल पहुंचेगा।