इन दिनों वाकई में एहसास हो रहा है कि ‘सर्दी आ रही है : भूमि पेडनेकर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का चित्रण उनके एक प्रशंसक ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के मुख्य किरदार डेनेरीस टार्गरिएन के रूप में किया और अभिनेत्री ने यह कहते हुए जवाब दिया कि इन दिनों उन्हें वाकई में ऐसा लग रहा है कि सर्दियां आ रही हैं। भूमि ने इंस्टाग्राम पर आर्टिस्ट स्वप्निल पवार की बनाई हुए एक कलाकृति को साझा साझा किया, जिसमें वह डेनेरीस टार्गरिएन के अवतार में नजर आ रही हैं।

Advertisement

तस्वीर के साथ वह लिखती हैं, “मैं वही करूंगी जो रानियां करती हैं। मैं शासन करूंगी। डेनेरीस टार्गरिएन। शुक्रिया स्वप्निल पवार, यह मजेदार है। इन दिनों वाकई में एहसास हो रहा है कि ‘सर्दी आ रही है।’ हैशटैगमदरऑफड्रैगन। अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में भूमि ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ और ‘दुर्गावती’ में नजर आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here