जल्द ही एक कॉमेडी शो में टेलीविजन पर वापसी करेंगी ‘नागिन’

मुंबई। ‘नागिन’ अभिनेत्री जैस्मीन भसीन जल्द ही एक कॉमेडी शो में टेलीविजन पर वापसी करेंगी। इस बार, अभिनेत्री टेलीविजन जोड़ी भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के आगामी शो ‘फनहित में जारी’ में लोगों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। जैस्मीन ने कहा, “इस तरह के शो के साथ वापसी करना मेरे लिए अच्छा है। मैंने पहले हर्ष और भारती के साथ काम किया है और वे बेहद प्रतिभाशाली लोग हैं।”

Advertisement

नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम इस शो में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि मैं शो में भारती की मां का किरदार निभा रही हूं। फिक्शनल कॉमेडी मेरे लिए नई है, क्योंकि मैंने पहले नॉन-फिक्शन कॉमेडी की है। दो से तीन मिनट के गैग्स मजेदार हैं और इससे सीखने का अनुभव मिलेगा।”

इसमें कृष्णा अभिषेक स्कूल प्रिंसिपल के रूप में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here