योगी सरकार ने यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन को दी मंजूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अदालत, मेट्रो जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए कदम बढ़ा दिया है। गुरुवार को सीएम योगी अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (यूपीएसएसएफ) का गठन को मंजूरी दे दी गई। आगामी विधानसभा सत्र में इसे पास कराया जाएगा। पहले चरण में इस बल की 5 बटालियन का गठन किया जाएगा।

Advertisement

बता दें कि, पिछले साल 17 दिसंबर को बिजनौर के सीजेएम न्यायालय में एक अभियुक्त की गोलीमार कर हत्या के बाद हाईकोर्ट ने अदालतों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही सरकार को स्पेशल फोर्स के गठन के आदेश दिए थे।

यूपी सरकार ने केंद्रीय सीआईएसएफ की फोर्स की तर्ज पर यूपीएसएसएफ का गठन करने का फैसला किया है। यह फोर्स मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थान, बैंक समेत अन्य वित्तीय संस्थाओं और ऐतिहासिक, धार्मिक, तीर्थ स्थलों की सुरक्षा करेगी। कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में इसके लिए धनराशि की व्यवस्था नहीं है। इस फोर्स के लिए अनुपूरक बजट से धन की व्यवस्था की जाएगी। अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 में बजट प्राविधान की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here