उत्तर प्रदेश में भयावह होते जा रहे हालात, लॉकडाउन खत्म होते ही कोरोना की स्पीड अनलॉक

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के हालात भयावह हो रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, रविवार को योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की लखनऊ के पीजीआई में मौत हो गई। जबकि, चार और कैबिनेट मंत्री कोरोना की चपेट में आए हैं। राज्य में एक जून को लॉकडाउन खत्म होते ही कोरोना की स्पीड अनलॉक हो गई। एक जून को राज्य में महज 8,362 मरीज थे। लेकिन अब यह संख्या 89,711 पहुंच गई है। जून-जुलाई माह में यूपी में कोरोना के 11 गुना मरीज बढ़े हैं।

Advertisement

मार्च माह में सामने आया था पहला केस

यूपी में मार्च माह में आगरा के जूता कोरोबारी सगे भाई कोरोना की चपेट में आए थे। इसके बाद 22 मार्च से यूपी में लॉकडाउन घोषित किया गया। इसके बाद मई माह तक तीन माह में महज 8,362 पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसके लगभग 20 दिन बाद मरीजों की संख्या दोगुनी होकर 16,602 हो गई थी। मात्र पांच दिन बाद यानी 25 जून को कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गई। वहीं, 26 जुलाई को यह कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67 हजार पार कई गई है और अब एक अगस्त तक राज्य में कोरोना के 89 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं।

बीते 8 दिनों में कोरोना केस में आया सबसे बड़ा उछाल

जुलाई माह के बीते आठ दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे अधिक तेजी आई। 19 जुलाई को 2,250 मरीज सामने आए थे। यह पहला मौका था जब एक दिन में मरीजों का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया था। इसके बाद 20 जून को 1,924 मरीज मिले और फिर हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई। बीते छह दिन यानि की 21 से 26 जुलाई के दौरान 15,914 मरीज सामने आए हैं। इस दौरान जांच की संख्या भी प्रतिदिन 70 से एक लाख के बीच रही है।

यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 89,711 हो गई है। जबकि, अब तक 1677 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में 36,037 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, अब तक कुल 51,334 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

सबसे ज्यादा इन छह शहरों में-

शहर एक्टिव केस मौत डिस्चार्ज
लखनऊ 4090 101 4149
कानपुर नगर 2940 202 2188
वाराणसी 1677 74 1263
प्रयागराज 1612 55 951
बरेली 1468 62 915
गोरखपुर 1093 52 1077

मौत के मामलों में कानपुर नगर सबसे ऊपर-

शहर मौत
कानपुर नगर 202
मेरठ 108
लखनऊ 101
आगरा 100

प्रदेश में ऐसे बढ़े कोरोना के मरीज-

तारीख केस
21 जुलाई 2151
22 जुलाई 2308
23 जुलाई 2529
24 जुलाई 2712
25 जुलाई 2954
26 जुलाई 3260
27 जुलाई 3578
28 जुलाई 3490
29 जुलाई 3580
30 जुलाई 3865
31 जुलाई 4455
01 अगस्त 3840

ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ-

तारीख ऐसे बढ़े कोरोना के मरीज
06 जून 10103
27 जून 20325
07 जुलाई 30000
14 जुलाई 41222
19 जुलाई 50959
24 जुलाई 67015
27 जुलाई 70593
30 जुलाई 81418
31 जुलाई 89234

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 3,840 नए मरीज बढ़े। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 89,711 हो गई है। जबकि एक दिन में 47 मौत हुईं। इस तरह राज्य में अब 1677 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में 36,037 एक्टिव मरीज हैं।

वहीं, अब तक कुल 51,334 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीकेंड लॉकडाउन में आज रविवार को थोड़ी राहत दी है। रक्षाबंधन पर्व के चलते रविवार को भी राखी और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं, रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह आदेश आज रात 12 बजे से तीन अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगा।

सर्वाधिक लखनऊ में 363 केस सामने आए
लखनऊ में 363, कानपुर में 317, प्रयागराज में 231, वाराणसी 229, गाजियाबाद 169, मुरादाबाद में 156, नोएडा 129, शाहजहांपुर में 117, गोरखपुर में 112, बरेली 110, देवरिया में 93, महाराजगंज में 77, बाराबंकी, पीलीभीत में 72-72, सहारनपुर, गोंडा में 68-68, चंदौली में 60, सुल्तानपुर में 57, अयोध्या में 54, बलिया 53, झांसी 52, गाजीपुर 48, जौनपुर, आजमगढ़ में 47-47, मुजफ्फर नगर 46, अलीगढ़ 45, हरदोई, सोनभद्र में 40-40, रामपुर 39,

प्रतापगढ़ 37, मिर्जापुर 36, मेरठ, आगरा 33-33, जालौन में 32, कुशीनगर 30, रायबरेली, बस्ती में 29, फते​​​​हपुर में 28-28, बिजनौर, मथुरा में 27-27, फर्रुखाबाद में 26, अमरोहा में 25, उन्नाव में 24, मैनपुरी, कासगंज, औरैया में 23-23, इटावा में 22, कन्नौज में 20, लखीमपुर खीरी, मऊ, कानपुर देहात में 18-18, बुलंदशहर, हापुड़, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर 17-17, महोबा में 16, बहराइच, बदायूं में 15-15, सीतापुर, संभल 14-14, ललितपुर में 13, हमीरपुर में 12, अंबेडकरनगर, बलरामपुर में 10-10, हाथरस में 09, चित्रकूट, कौशांबी, श्रावस्ती में 08-08, बागपत, अमेठी, एटा, शामली में 07-07, भदोही में 05, फिरोजाबाद 04, बांदा एक संक्रमित मिले हैं।

जिलेवार मौतों का आंकड़ा
लखनऊ में 06, बरेली में 05, प्रयागराज में 04, कानपुर नगर, गोरखपुर में 03-03, वाराणसी, पीलीभीत, सुल्तानपुर हरदोई, बस्ती, मथुरा में 02-02, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, बलरामपुर, कानपुर देहात, गौतमबुद्धनगर, महाराजगंज, झांसी, शाहजहांपुर, रामपुर, आजमगढ़, संभल, मुरादाबाद, मेरठ में 01-01 रोगियों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here