यूपी में कोरोना विस्फोट : 4466 नए मामले, 24 घंटे में 63 लोगों की मौत

लखनऊ। तमाम कोशिशों  के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी राज्य में कोविड-19 के 4466 मामलों की पुष्टि हुई है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी की चपेट में आकर 63 लोगों की जान गई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 4466 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 1 लाख 13 हजार 378 हो गई है। कुल मामलों में से 66 हजार 834 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को राज्य में 3432 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे थे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बीते 24 घंटे में 63 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या अब 1981 हो गई है।

अबतक 29 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कर रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 95 हजार 737 सैंपल्स की जांच हुई। इस तरह अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 28 लाख 93 हजार 424 नमूनों की जांच हो चुकी है। हम अभी भी अपनी टेस्ट क्षमता को बढ़ा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना एक प्रमुख हथियार की तरह है।

धारा 188 के तहत पौने दौ लाख एफआईआर

अपर मुख्य सचिव अवस्थी ने कहा कि हम कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करा रहे हैं। नियमों को नहीं मानने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी तक धारा 188 के अंतर्गत कुल 1 लाख 74 हजार एफआईआर दर्ज की गई है। साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है। 66 हजार 600 से अधिक वाहनों को सीज किया गया है और 59 करोड़ 13 लाख रुपए चेकिंग दौरान वसूले जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here