बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 2 यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि 4 घायलों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर तत्काल पीड़ितों की मदद करने के निर्देश दिए।
घटना बहराइच- सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र की है। यहां रामपुरवा चौकी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला।
डॉक्टरों ने 2 लोगों की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए बहराइच से लखनऊ रेफर कर दिया। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि यह कार हरिद्वार से सिद्धार्थनगर के तेतरा बाजार जा रही थी। इसमें 10 लोग सवार थे। 4 की मौत हो गई है। 6 लोगों का इलाज चल रहा है।
हादसे में मृतकों के नाम
1- नीता देवी (42)
2- निशा (7)
3- मिश्रावती (44)
4- रीता देवी (40)
घायल यात्री
1- विकास (32)
2- अंकित (17)
3- संगीता (23
4- विशाल (15)
5- सच्चिदानंद पाठक 6- दिलीप कुमार (24)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन…
कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 27 टूरिस्ट की जान ले ली। यही बात सबसे…
पहलगाम हमले के दूसरे दिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। पीएम…
कैंडल जलाकर और 2 मिनट मौन रहकर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई …
पहलगाम हमला : बहुत खुशी हुई पहलगाम हमले में हमारे 27 परिजन मारे गए यह…
लखनऊ, 23 अप्रैल 2025।आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी…