24 घंटे में कोरोना के 3249 नए मामले सामने आए, 22 दिन से लगातार घट रहे एक्टिव केस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले अब पहले की तुलना में कम सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान जहां यूपी में 3249 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस बीच ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों के मुकाबले ज्यादा रही और 4424 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी घट रही है। राज्य में अब 41287 एक्टिव केस हैं।

Advertisement

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 3249 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 430666 तक पहुंच गई है। इसमें से 383086 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं।

इस तरह राज्य में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 88.95 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि केस कम आ रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट घट रही है, लेकिन लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते रहें।

22 दिन से लगातार सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में अब 41287 एक्टिव केस हैं। बीते 22 दिनों से लगातार सक्रिय मामलों की संख्या में गिरवाट दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 04 अगस्त को 41 हजार सक्रिय मामले थे। इसके बाद संख्या में बढ़ती गई और सितंबर मध्य में उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 68 हजार के पार चली गई लेकिन अब इसमें लगातार गिरावट आ रही है।

 

यूपी में 41287 एक्टिव केस

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि 41287 एक्टिव केस में से कुल 19430 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अभी तक संक्रमित पाए जाने के बाद कुल 2 लाख 36 हजार 086 लोगों ने इस विकल्प को चुना और इसमें से 2 लाख 15 हजार 656 अब ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 3112 कोरोना संक्रमित प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। संक्रमण से अभी तक राज्य में कुल 6293 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि हम लगातार ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी टीम सैंपल्स के जांच में दिन-रात जुटी हुई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 73 हजार 336 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। अभी तक हमने कुल 1 करोड़ 15 लाख 49 हजार 795 सैंपल्स की जांच की है। यह अपने आप में एक बड़ी संख्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here