मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री प्रियंका चौधरी धारावाहिक ‘ये हैं चाहतें’ में शामिल हो गई हैं। अब से पहले धारावाहिक ‘गठबंधन’ में देखी गईं अभिनेत्री इस शो में बतौर गायक की भूमिका में दिखाई देंगी। उनका यह किरदार म्यूजिक की दुनिया में बढ़ावा देने को लेकर है।
Advertisement
उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “एकता कपूर के साथ काम करने का अवसर पाकर बहुत खुश हूं। मेरा सपना साकार हुआ।”
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, “इस धारावाहिक में मैं कीर्ति की भूमिका निभा रही हूं, जो एक गायिका है। वह अपने म्यूजिक को लेकर काफी सीरियस हैं और वह एक स्टार सिंगर बनना चाहती हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि इस धारावाहिक में वह बिल्कुल अलग किरदार निभा रही हैं, जो उनके लिए चुनौती भरा है।