WHO ने कहा- इम्युनिटी पासपोर्ट जारी करने की सिफारिश नहीं

वॉशिंगटन। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने साफ किया है कि उसने यात्रा के लिए इम्युनिटी पासपोर्ट जारी करने की सिफारिश नहीं की है। कुछ देश कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को इस तरह के पासपोर्ट जारी कर रहे हैं। इसकी जगह WHO ई-वैक्सीन सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।

Advertisement

कोपनहेगन में WHO के एक मेडिकल एक्सपर्ट ने कहा- हम कोविड-19 के रिस्पॉन्स में टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के बारें में सोच रहे हैं। ई-वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट इनमें से एक है। इधर, दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.48 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 49 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 14 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का निधन
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी गिसकार्ड डिएस्टेंग का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। 94 साल के वेलेरी को यूरोपीय देशों को एकजुट करने के लिए जाना जाता है। वे 1974 से 1981 तक राष्ट्रपति रहे। उन्हें कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत हुई थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। स्वस्थ होने के बाद वे घर आ गए थे। बुधवार को उन्हें अचानक फिर दिक्कत हुई। देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार ने बताया कि वेलेरी कोरोना संक्रमित थे।

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी गिसकार्ड डिएस्टेंग का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। 94 साल के वेलेरी 1974 से 1981 तक राष्ट्रपति रहे।(फाइल)
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी गिसकार्ड डिएस्टेंग का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। 94 साल के वेलेरी 1974 से 1981 तक राष्ट्रपति रहे।(फाइल)

अमेरिका में अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
अमेरिका में बुधवार को संक्रमण से 2 हजार 957 लोगों की मौत हो गई। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यह 15 अप्रैल के बाद एक दिन में होने वाली मौतों की सबसे बड़ी संख्या है। 15 अप्रैल को एक दिन में कुल 2 हजार 607 लोगों की मौत हुई थी।

इंटरपोल की चेतावनी
इंटरपोल ने बुधवार रात एक ग्लोबल अलर्ट जारी किया। इसमें सभी देशों से कहा गया है कि कोविड-19 के दौर में कुछ लोग संगठित अपराध में शामिल हो रहे हैं और ये नकली कोरोना वैक्सीन सप्लाई कर सकते हैं। पेरिस मुख्यालय से जारी बयान में एजेंसी ने कहा कि उसने इस बारे में 194 देशों को अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वे इस बात को तय करें कि किसी तरह की नकली वैक्सीन लोगों तक न पहुंच पाए। इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर रखें। इसके लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों और जांच एजेंसियों के बीच तालमेल होना जरूरी है।

इंटरपोल ने कहा है कि कोविड-19 की नकली वैक्सीन सप्लाई का खतरा है। इसके लिए 194 सदस्य देशों को अलर्ट जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक)
इंटरपोल ने कहा है कि कोविड-19 की नकली वैक्सीन सप्लाई का खतरा है। इसके लिए 194 सदस्य देशों को अलर्ट जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक)

ब्राजील की तैयारी
ब्राजील कोविड-19 को रोकने के लिए कोविड वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे सकता है। देश के हेल्थ रेग्युलेटर एनविसा ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनविसा ने कहा कि वो इस बारे में तमाम सरकारी एजेंसियों और हेल्थ मिनिस्ट्री के संपर्क में है। एजेंसी ने कहा- हम फिलहाल हर केस पर नजर रख रहे हैं और हमारे यहां वैक्सीन ट्रायल्स भी आखिरी चरण में हैं। हालांकि, हमारे पास अब तक अप्रूवल के लिए कोई अर्जी नहीं आई है।

एस्ट्राजेनिका, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर और साइनोवैक कंपनियां ब्राजील में फेज-3 ट्रायल्स कर रही हैं। इस बीच ब्राजील की हेल्थ मिनिस्ट्री ने भी कहा है कि वो वैक्सीनेशन के लिए रणनीति तैयार कर रही है। यह सबसे पहले हेल्थ वर्कर और 75 साल से ऊपर के लोगों को दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here