बिग बॉस 14: हाउसमेट्स पर भारी पड़ रहे हैं चैलेंजर्स

नई दिल्ली। अभिनव शुक्ला, एजाज खान, जैस्मीन भसीन और रुबीना दिलाइक बिग बॉस के घर से गायब से हो गए हैं। उन्हें शो के सीजन 14 से बाहर नहीं किया गया है, लेकिन निश्चित रूप पर चैलेंजर्स के तौर घर में आए पिछले सालों के प्रतियोगियों उन पर भारी पड़ गए हैं।

Advertisement

इस हफ्ते की शुरूआत मास्टरमाइंड विकास गुप्ता के प्रवेश के साथ हुई थी और वह तुरंत खेल में हेरफेर करने पर उतर आए। सप्ताह भर वह अभिनव और रुबीना पर लड़ाई में शामिल होने के लिए दबाव डालते रहे और हफ्ते भर का राशन 3 दिन में खत्म करने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही सभी जोकर कार्ड जीतने का चैलेंज पूरा करने के लिए देर रात तक जाग रहे थे।

हालांकि हाउसमेट्स को उन पर संदेह है और वे अपने ही तरीके से चीजें कर रहे हैं। हाल ही में विकास अर्शी खान का निशाना बन गए हैं, जो पहले से ही सुर्खियों में बने रहने के लिए अपनी हरकतों से सबका ध्यान खींच रही है।

इसके अलावा राहुल महाजन अक्सर लोगों को हंसाते हुए देखे जा रहे हैं। हालांकि मनु पंजाबी ने अपने लाभ के लिए पहले ही खेल में हेराफेरी शुरू कर दी है।

कुल मिलाकर मुद्दा यह है कि इन चैलेंजर्स ने मामला अपने हाथ में ले लिया है और वे हाउसमेट्स पर भारी पड़ रहे हैं। यही वजह है कि हाउसमेट्स स्क्रीन पर कम ही नजर आ रहे हैं। पहले अभिनव को किचन या गार्डन एरिया में देखा जाता था। उनकी पत्नी रुबीना को अक्सर कविता कौशिक और राहुल वैद्य से लड़ते हुए देखा जाता था, वे भी अब ऐसा करते नहीं दिखतीं। वहीं जैस्मीन भसीन रुबीना और एजाज के साथ अपने झगड़े के कारण दिखाई दे रही थी, लेकिन लगता है कि उसमें भी दम नहीं रही।

एजाज मौजूदा सीजन के उन हाउसमेट्स में से एक हैं जो बदलती हुई चालों से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब से उन्होंने हाउसमेट्स के साथ नया ग्रुप बनाया है, वे अब बस उनके साथ ही नजर आ रहे हैं, वे अब अकेले नहीं दिखते हैं।

इससे पहले सीजन में सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर खान और हिना खान के साथ ‘तूफानी सीनियर्स’ के तौर पर घर में प्रवेश किया और काफी हलचल मचाई। सिद्धार्थ ने सभी को प्रभावित किया और शो को विशिष्ट निर्देशन में चलाने के लिए मसाले की मात्रा मेंटेन रखी। कुल मिलाकर शुरूआती हफ्तों में ये सीनियर्स मौजूदाप्रतियोगियों की तुलना में ज्यादा चर्चा में रहे।

राखी सावंत के अली गोनी और निक्की तम्बोली के साथ वापस आने पर यह देखना दिलचस्प होगा कि सीजन 14 की मूल प्रतियोगी कैसे सर्वाइव कर पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here