समर्थकों के साथ द‍िल्‍ली रवाना हुए नरेश टिकैत, कहा- जबरन थोपे गए कानून

मेरठ। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समर्थकों के साथ अपने आवास सिसौली से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वह बुढ़ाना, बड़ौत, बागपत होते हुए समर्थकों के साथ दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होंगे।

Advertisement

चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कड़ाके की सर्दी का सामना करते हुए और खेत खलियान में कामकाज छोड़कर किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं। कृषि कानून को लेकर सरकार अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं, जो ठीक नहीं है। किसान देश की अर्थव्यवस्था की धुरी है। इसके बावजूद उनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। इस मामले में हम समझौता चाहते हैं, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चाहती ही नहीं कि कि अन्नदाता खुश रहे और समृद्ध हो। ऐसे में आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है। जबरन थोपी गए कानून को किसान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा।

किसान परिवारों से अपील है कि वह अपने खेत खलियानों पर नजर रखें और दिल्ली बॉर्डर पर अन्नदाता का उत्साह भी बढ़ाते रहें। उन्होंने कहा कि यदि सरकार टकराव ही चाहती है तो किसान इससे पीछे नहीं हटेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here