शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी जारी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आम बजट के बाद तेजी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी है। बुधवार को सेंसेक्स (Sensex) रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला और निफ्टी (Nifty) भी नई ऊंचाई पर कारोबार के साथ शुरू हुआ। सुबह 9.40 पर सेंसेक्स पिछले सत्र से 203.53 यानी 0. 41 फीसदी की तेजी के साथ 50,001.25 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 70.75 यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 14,718 के ऊपर बना हुआ था।

Advertisement

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई 50,231.06 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50 हजार के ऊपर बना हुआ था, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,515.88 रहा।

sensex red

इसी प्रकार निफ्टी भी रिकॉर्ड 14,714.90 पर खुला और 14,700 के ऊपर बना हुआ था। आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला अक्षर 14,774.15 रहा। जानकार बताते हैं की बजट से निवेशकों में उत्साह का माहौल है और विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here