2020 में टॉप 100 सब्सक्रिप्शन ऐप्स ने दुनियाभर में कमाए 94, 627 करोड़

पिछले साल दुनियाभर के लोगों ने सब्सक्रिप्शन ऐप्स का जमकर खर्च किया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टॉप 100 नॉन-गेम सब्सक्रिप्शन ऐप्स ने पिछले साल करीब 94,627 करोड़ रुपए का कारोबार किया। यह सालाना 34% की बढ़ोतरी है। साल 2019 में इन ऐप्स की कुल कमाई करीब 70,606 करोड़ रुपए थी।

Advertisement

ऐप एनालिटिक्स फर्म सेंसर टॉवर के आंकड़ों के अनुसार, टॉप-100 नॉन-गेम सब्सक्रिप्शन ऐप का रेवेन्यू, यूजर्स द्वारा पिछले साल इन-ऐप खरीदारी पर खर्च किए करीब 8,07,969 करोड़ रुपए का लगभग 11.7% था। दोनों ही स्टोर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 ऐप में यूट्यूब, डिज्नी प्लस, टिंडर, पैनडोरा, गूगल वन, ट्विच, बंबल, एचबीओ मैक्स, हुलु और ईएसपीएन शामिल रहें।

ऐप स्टोर पर यूट्यूब कमाई ने नंबर वन
कमाई के मामले में यूट्यूब टॉप पर रहा। दुनियाभर में कंपनी की कुल कमाई 7,218 करोड़ रुपए थी। जबकि अकेले अमेरिका में यूट्यूब ने करीब 4,090 करोड़ रुपए कमाए। दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप टिंडर रहा, जो एक पॉपुलर डेटिंग प्लेटफॉर्म है।

गूगल प्ले की तुलना में ऐप स्टोर पर ज्यादा कमाई
कंपनी ने बताया कि यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर की बजाए ऐप स्टोर पर ज्यादा खर्च किया है। दुनियाभर में, ऐप स्टोर पर टॉप-100 सब्सक्रिप्शन ऐप ने 2020 में करीब 74,973 करोड़ कमाए, जो 2019 के करीब 56,776 करोड़ रुपए से 32% अधिक है। जबकि, गूगल प्ले पर इन टॉप-100 सब्सक्रिप्शन ऐप्स ने 2020 में करीब 19,653 करोड़ कमाए, जो 2019 के 13,830 करोड़ से 42% अधिक था। गूगल ऐप स्टोर पर दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप डिज्नीप्लस रहा।

गूगल प्ले स्टोर पर गूगल वन ऐप टॉप पर रहा
ऐप स्टोर पर जहं यूट्यूब भी सबसे अधिक कमाई करने वाला ऐप था। वहीं गूगल वन, गूगल प्ले स्टोर पर सबसे अधिक कमाई करने वाला ऐप था। दुनियाभर में ऐप ने करीब 3,239 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की जबकि अकेले अमेरिका में ऐप ने करीब 1,861 करोड़ रुपए कमाए।

महामारी के दौरान कंपनियों ने तेजी से अपनाया सब्सक्रिप्शन मॉडल
रिपोर्ट में पाया गया कि मोबाइल गेम पब्लिशर्स 2020 में काफी तेजी से सब्सक्रिप्शन मॉडल अपना रहे थे, जिसमें 15 में से आठ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐप यूजर को इन-ऐप पेमेंट का ऑप्शन दे रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, “स्ट्रेटजी में यह बदलाव यूजर्स के रुझान को देखते हुए किया गया है।

हालांकि, कोविड-19 से पहले भी यूजर सब्सक्रिप्शन ऐप पर अधिक खर्च करते रहे हैं। 2019 की पहली तिमाही से 2020 की चौथी तिमाही तक, अमेरिकी यूजर्स ने टॉप-100 सब्सक्रिप्शन ऐप में हर क्रमिक तिमाही में अधिक खर्च किया। 2020 की अंतिम तिमाही में यह रेवेन्यू करीब 12,374 करोड़ रुपए था, जो पहली तिमाही के करीब 9,462 करोड़ रुपए से 31% अधिक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here