89 साल में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत, भारत 317 रन से जीता

चेन्नई। भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हरा दिया। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 89 साल के इतिहास में रन के लिहाज से यह टीम इंडिया की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को 1986 में लीड्स में 279 रन से हराया था। अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। वे डेब्यू टेस्ट में ऐसा करने वाले देश के छठे गेंदबाज बने। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। अगला टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement

482 रन के टारगेट का पीछ करने उतरी इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 164 रन पर सिमट गई। इंग्लिश टीम की ओर से मोइन अली ने सबसे ज्यादा 43 रन और कप्तान जो रूट ने 33 रन बनाए। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दूसरी पारी में भारत की ओर से अक्षर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 लिए। भारत ने पहली पारी में 329 रन और इंग्लैंड ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए।

पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने की वापसी

  • चेन्नई में ही खेले गए पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लिश टीम ने 227 रन से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार सीरीज का एक मैच 200+ रन से हारने के बाद अगले ही मैच में 200+ रन से जीत दर्ज की।
  • इंग्लिश टीम की यह (317 रन) एशिया में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले भारत ने ही विशाखापट्टनम में 2016/17 में 246 रन से हराया था।
  • भारत में पिछले 8 टेस्ट में पहली बार इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक टेस्ट की दोनों इनिंग्स में फिफ्टी या इससे ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए।
  • रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की एशिया में में पहली हार: रूट ने अब तक एशिया में 7 टेस्ट में कप्तानी की है। इसमें से इंग्लिश टीम ने 6 में जीत दर्ज की और 1 में हार मिली। इस दौरान इंग्लिश टीम ने श्रीलंका को उनके घर में 5 टेस्ट और भारत को भारत में 1 टेस्ट में हराया।
  • विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार 4 टेस्ट हारने के बाद जीत मिली है। कोहली की कप्तानी में भारत जनवरी, 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट, दिसंबर, 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पहला टेस्ट हार चुका है।
  • इंग्लिश टीम की यह एशिया में लगातार 6 टेस्ट जीतने के बाद पहली हार है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही ऐसी नॉन एशियाई टीमें हैं, जिसने महाद्वीप में लगातार 6 या इससे ज्यादा टेस्ट में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2002 से 2004 के बीच एशिया में लगातार 7 टेस्ट में जीत हासिल की थी। वहीं, इंग्लैंड ने 2018 से लेकर चेन्नई में पहले टेस्ट तक एशिया में लगातार 6 टेस्ट जीते। इनके अलावा कोई भी टीम एशिया में लगातार तीन टेस्ट भी नहीं जीत सकी हैं।
  • रन के लिहाज से यह भारत की ओवरऑल पांचवीं सबसे बड़ी जीत है। टॉप-6 बड़ी जीत में से पांच विराट कोहली की कप्तानी में आए हैं।

इंडिया vs इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के हाईलाइट्स

भारत की पहली पारी

  • टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 329 रन पर ऑलआउट हुई।
  • ओपनर रोहित शर्मा ने टेस्ट की 7वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए।
  • रहाणे 67 और पंत 58 रन बनाकर आउट हुए। भारत के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
  • शुभमन गिल (0), कोहली (0), अक्षर पटेल (5), इशांत शर्मा (0), कुलदीप यादव (0) और मोहम्मद सिराज (4) कुछ खास नहीं कर सके। पुजारा ने 21 और अश्विन ने 13 रन बनाए।
  • इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में मोइन ने सबसे ज्यादा 4, ऑली स्टोन ने 3, लीच ने 2 और रूट ने 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड की पहली पारी

  • इंग्लैंड पहली पारी में 134 रन बनाकर सिमट गई।
  • इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 52 रन के कुल स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।
  • बर्न्स (0), सिबली (16), लॉरेंस (9), रूट (6) और स्टोक्स (18) कुछ खास नहीं कर सके।
  • ऑली पोप (22) ने बेन फोक्स के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की। फोक्स सबसे ज्यादा 42 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
  • मोइन (6), स्टोन (1), लीच (5) भी कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी आउट हो गए। अश्विन ने ब्रॉड का विकेट लेकर इंग्लैंड की पहली पारी को समेट दिया।
  • भारत की ओर से अश्विन ने 29वीं बार पारी में 5 विकेट लिए। वहीं, अक्षर-इशांत ने 2-2 और सिराज को 1 विकेट मिला।
  • भारत को पहली पारी में 195 रन की लीड मिली।

भारत की दूसरी पारी

  • भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाए।
  • शुभमन गिल 14 रन रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम ने सिर्फ 11 रन बनाने में 3 और विकेट गंवा दिए।
  • पुजारा (7) रनआउट हो गए। रोहित 26 रन और पंत 8 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे भी 10 रन बनाकर आउट हुए।
  • भारत ने एक समय 106 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान कोहली और अश्विन ने पारी को संभाला।
  • कोहली-अश्विन ने 7वें विकेट के लिए 177 बॉल पर 96 रन की पार्टनरशिप की।
  • भारत के लिए अश्विन ने 5वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने सबसे ज्यादा 106 और कोहली ने 62 रन की पारी खेली।
  • इंग्लिश स्पिनर मोइन अली और लीच ने 4-4 विकेट लिए। वहीं, ऑली स्टोन को 1 विकेट मिला।
  • भारत ने इंग्लैंड के सामने 482 रन का टारगेट रखा।

इंग्लैंड की दूसरी पारी

  • इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। ओपनर सिबली 3 रन और बर्न्स 25 रन पर आउट हुए। तीसरे दिन नाइट वॉचमैन जैक लीच भी शून्य पर आउट हुए।
  • चौथे दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया और 111 रन जोड़कर बाकी बचे 7 विकेट गंवा दिए।
  • अश्विन ने आज की अपनी पहली ही बॉल पर डेनियल लॉरेंस (26) को आउट किया। स्टोक्स 8 रन और पोप 12 रन बनाकर आउट हुए।
  • कप्तान रूट (33 रन) और पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बेन फोक्स 2 रन बनाकर आउट हुए।
  • स्टोन शून्य पर आउट हुए। कुलदीप ने मोइन को पंत के हाथों स्टंप करा इंग्लैंड की दूसरी पारी को 164 रन पर समेट दिया।
  • भारत की ओर से अक्षर ने 5, अश्विन ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here