स्टॉक एक्सचेंज में गड़बड़ी: NSE के लाइव डेटा अपडेट में आ रही है दिक्कत

नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लाइव डेटा के अपडेट में आज दिक्कत आ रही है। सोशल मीडिया पर रिटेल ट्रेडर और ब्रोकरेज हाउस लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह समस्या चालू थी। एक्सचेंज पर इस तरह की समस्या जुलाई 2017 में भी देखने को मिला था। जब कैश और वायदा सेगमेंट को तकनीकी दिक्कतों के चलते बंद करना पड़ा था।

Advertisement

NSE ने कैश और वायदा सेगमेंट बंद किया

एनएसई ने इस मामले में कहा कि टेलीकॉम सेवा देने वाली दो कंपनियों के साथ एनएसई के ढेर सारे लिंक हैं। हमने दोनों कंपनियों से बात की है। हम जल्द ही सिस्टम को फिर से चालू करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वजह से 11.40 बजे से हमारे सभी सेगमेंट बंद हैं।

माक ट्रेडिंग सेशन भी होता है

एक यूजर्स ने लिखा है कि NSE इस तरह की गड़बड़ियों से निपटने और अपने सिस्टम को जांचने के लिए माक ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करता रहता है लेकिन फिर भी ऐसी गड़बड़ियां सामने आती रहती हैं। माक ट्रेडिंग सेशन मतलब अचानक आई गड़बड़ी का पता लगाना और उसे सुलझाना होता है। जानकारी के मुताबिक, सभी ब्रोकरेज को एनएसई की ओर से मिलने वाले इंडेक्स प्राइस फीड के अपडेशन में दिक्कत आ रही है। इस दिक्कत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

वहीं, सोशल मीडिया पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कहा कि यहां सभी सेगमेंट में नॉर्मल ट्रेडिंग हो रही।

रिटेल ट्रेडर की नजर लगातार प्राइस फीड पर

रिटेल ट्रेडर लगातार अपडेट हो रहे प्राइस फीड पर नजर गड़ाए रहते हैं। ये ट्रेडर्स सोशल मीडिया पर लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शिकायतों में कहा गया है कि एनएसई इंडेक्स का लाइव डेटा अपडेट नहीं हो रहा है। निफ्टी 50, निफ्टी बैंक से जुड़े लाइव अपडेट हासिल करने में परेशानी हो रही है। शिकायत करने वालों ने कहा है कि वे लगातार एनएसई से संपर्क में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here