चौथा टेस्ट LIVE: लंच तक भारत का स्कोर 80/4; कोहली बतौर कप्तान 8वीं बार जीरो पर आउट

अहमदाबाद। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारतीय टीम ने लंच तक 4 विकेट गंवाकर 80 रन बना लिए। फिलहाल, रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए। विराट कोहली बतौर कप्तान 8वीं बार जीरो पर आउट हुए। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली।

Advertisement

भारतीय टीम ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम 17 रन ही जोड़ सकी थी कि 2 बड़े विकेट गंवा दिए। पहले चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर LBW हुए। उन्हें स्पिनर जैक लीच ने सीरीज में चौथी बार आउट किया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराया।

80 रन पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की बॉल पर आउट हुए। स्टोक्स ने उनका कैच लिया। रहाणे ने रोहित के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की।

करियर में 2 बार एक सीरीज में खाता नहीं खोल सके कोहली
कोहली टेस्ट करियर में दूसरी बार एक सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट हुए। इस सीरीज में मोइन अली भी उन्हें शिकार बना चुके हैं। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 2 बार खाता नहीं खोल सके थे। तब इंग्लैंड दौरे पर लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया था।

पहली पारी में टीम इंडिया की खराब शुरुआत

टीम इंडिया की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। मैच के पहले दिन ओपनर शुभमन गिल लगातार 5वीं पारी में असफल रहे। पारी के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें LBW किया।

स्टोक्स की बॉल रोहित के हेलमेट में लगी
31वें ओवर की तीसरी बॉल रोहित शर्मा के हेलमेट में लगी थी। यह ओवर तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स का था। इसके बाद कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत फिजियो को मैदान पर बुलाया गया। उन्होंने रोहित का चैकअप किया। भारतीय ओपनर रोहित गंभीर चोट नहीं आई और उन्होंने फिर से खेलना शुरू किया।

पुजारा को मिला जीवनदान
22वें ओवर की आखिरी बॉल पर चेतेश्वर पुजारा को जीवनदान मिला था। स्पिनर जैक लीच की बॉल पर विकेटकीपर बेन फोक्स ने यह कैच छोड़ा। इस समय पुजारा 16 रन पर खेल रहे थे। वे जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 17 रन पर आउट हो गए।

28 पारी से शतक नहीं लगा सके पुजारा

  • पुजारा सीरीज में एक ही फिफ्टी लगा सके हैं। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 73 रन बनाए थे। इसके बाद किसी पारी में उनका बल्ला नहीं चला। पुजारा ने अब तक 6 पारियों (73, 15, 21, 7, 0, 17) में 133 रन बनाए हैं।
  • वे 17 मैच (28 पारी) से कोई शतक नहीं लगा सके। पिछली सेंचुरी उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई थी। तब पुजारा ने सिडनी टेस्ट में 193 रन की पारी खेली थी।

एंडरसन तोड़ सकते हैं कुंबले का रिकॉर्ड

आखिरी टेस्ट में स्पिन ट्रैक पर जेम्स एंडरसन एक विकेट ले चुके हैं। उन्होंने शुभमन गिल को पवेलियन भेजा है। अब उनके टेस्ट में 612 विकेट हो गए हैं। वे अनिल कुंबले के 619 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं।

सबसे ज्यादा 104 खिलाड़ियों को शून्य पर आउट करने के मामले में जेम्स एंडरसन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी कर ली है। उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। दोनों ने 102 खिलाड़ियों को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। इनके अलावा कोई बॉलर 100 का आंकड़ा नहीं छू सका। 83 शिकार के साथ साउथ अफ्रीका के बॉलर डेल स्टेन तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

  • पहली पारी में भारतीय टीम की खराब शुरुआत टीम इंडिया की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर शुभमन गिल लगातार 5वीं पारी में असफल रहे। पारी के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें LBW आउट किया।
  • स्टोक्स की फिफ्टी, अक्षर ने 4 विकेट लिए इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 55 रन, डैन लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए। स्टोक्स ने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी लगाई। अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके।
  • अक्षर ने जैक क्राउली, डॉम सिबली, डैन लॉरेंस और डॉम बेस को आउट किया। सिराज ने बेयरस्टो और जो रूट को पवेलियन भेजा। वहीं, अश्विन ने ओली पोप, बेन फोक्स और जैक लीच को आउट किया। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला। उन्होंने उन्होंने बेन स्टोक्स को LBW किया।
  • तीन पार्टनरशिप ने इंग्लैंड को 205 के स्कोर तक पहुंचाया इंग्लैंड ने 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर सिबली और क्राउली के साथ कप्तान जो रूट भी पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने 48 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। बेयरस्टो के आउट होते ही स्टोक्स ने ओली पोप के साथ 5वें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। यहां स्टोक्स पवेलियन लौट गए। तब पोप ने डैम लॉरेंस के साथ छठे विकेट के लिए 45 रन की पार्टनरशिप की। यहां से कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हुई और इंग्लिश पारी सिमट गई।

सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे
इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रन से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 317 रन और तीसरा मैच 10 विकेट से जीतकर बढ़त हासिल कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here