कांग्रेस ने राज्यसभा में उठाया डेलकर-हिरेन की मौत का मुद्दा

नई दिल्ली । महाराष्ट्र से कांग्रेस के सांसद कुमार केतकर ने गुरुवार को राज्यसभा में 7 बार के लोकसभा सांसद मोहन डेलकर और ठाणे के बाहरी इलाके में मृत मिले मनसुख हिरेन की मौत का मुद्दा उठाया। कांग्रेस सांसद ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में मिली जिलेटिन छड़ों के आपूर्तिकर्ताओं की भूमिका की जांच किए जाने की भी मांग की।

Advertisement

सांसद ने आरोप लगाया कि मोहन डेलकर की मौत आत्महत्या के कारण हुई लेकिन ये कदम उन्होंने इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें परेशान किया जा रहा था। उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए मुंबई पुलिस को चुना था। वहीं एंटीलिया के बाहर मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन 5 मार्च को मृत मिले थे। इस मामले की जांच अब एनआईए कर रही है और उसने इस मामले में मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है।

कुल मिलाकर इस मामले पर अब भाजपा और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार के बीच रस्साकशी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here