दूसरी लहर में हालात भयानक : श्मशानों में जगह नहीं, ऑक्सीजन की कमी, फिर भी लापरवाही

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में देश के कई राज्यों में हालात इतने भयानक हो गए हैं कि श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में जगह कम पड़ रही है। अस्पतालों में बेड खाली नहीं, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन का संकट बना हुआ। ऑक्सीजन की कमी और बेहतर इलाज न मिल पाने के कारण कई राज्यों में मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए कोरोना मरीज के परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं। इन 6 राज्यों की तस्वीरों में कितने भयानक हैं हालात…

Advertisement

गुजरात: 15 दिन में 14.40 लाख किलो लकड़ी से जलाई गईं चिताएं

सूरत के सिविल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 14 दिन के नवजात की मौत हो गई। 11 दिन तक चले इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका, यह पहला मामला है जब यहां इतने कम उम्र के बच्चे की मौत हुई है। इधर, गुजरात में सूरत अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा जैसे शहरों में रोजाना करीब 600 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इसमें करीब 96 हजार किलो लकड़ी का प्रयोग हो रहा है। 15 दिन में 14.40 लाख किलो लकड़ी से चिताएं जलाई गईं हैं।

मध्यप्रदेश: मेरा मरीज, मेरी ऑक्सीजन…​​​​ मांग 100 टन, मिल रही 70, बाकी परिजनों के जिम्मे

मध्यप्रदेश में इंदौर के मेदांता अस्पताल में 77 साल की महिला करीब 12 दिन से भर्ती है, परिजन अब तक 10 सिलेंडर ला चुके हैं। बुधवार को भी स्टाफ ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी है, इससे अब परिजनों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है, इसे देखते हुए महिला को आज एयरलिफ्ट कर जयपुर शिफ्ट किया जा सकता है। उधर, शहर के अस्पतालों में 100 टन ऑक्सीजन की रोजाना मांग हो रही है, लेकिन उन्हें करीब 70 टन ऑक्सीजन की सप्लाई ही हो पा रही है।

राजस्थान: पहाड़गंज मोक्षधाम में अंतिम संस्कार, एक बिना PPE किट के शामिल

राजस्थान के अजमेर जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार हो गया है। यहां सिर्फ 18 दिन में ही दो हजार नए मरीज मिले हैं। इसके बाद भी लापरवाही देखने को मिली। पहाड़गंज मोक्षधाम में अंतिम संस्कार करने के लिए एक कोरोना पॉजिटिव शव लाया गया, इस दौरान एक व्यक्ति बिना PPE किट के नजर आया।

हरियाणा: 4 घंटे बाद चिता को पानी छिड़ककर ठंडा किया, ताकि दूसरे शवों का कर सकें अंतिम संस्कार

हरियाणा में रोहतक के श्मशान घाट में दो शिफ्ट में अंतिम संस्कार किया जाने लगा है। यहां PGI में पहली बार एक दिन में 8 लोगों की मौत हुई। कोविड-प्रोटोकॉल से संस्कार के लिए एंबुलेंस में 4-4 शव ले जाए गए। जगह कम पड़ने पर 2 शिफ्टों में इनका संस्कार किया गया। 4 शवों के अंतिम संस्कार के मात्र 4 घंटे बाद ही चिता को पानी छिड़ककर ठंडा किया, ताकि बाकी शवों के संस्कार की तैयारी की जा सके।

छत्तीसगढ़: शवों की कतार से प्लेटफॉर्म फुल, इसलिए जमीन पर अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ के रायपुर में महादेव घाट के श्मशान में शवों को जलाने के लिए प्लेटफार्म पर जगह नहीं रही, इसलिए शवों का नीचे ही अंतिम संस्कार किया गया। पिछले तीन दिनों में यहां 20 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार जा चुका है।

झारखंड: घाघरा में शव आने से पहले तैयार हो रही चिताएं, 22 शवों का सामूहिक दाह संस्कार

झारखंड के रांची में रोजाना 20 से अधिक कोरोना संक्रमित शव जलाए जा रहे हैं। हालात ये हैं कि यहां शव आने से पहले चिताएं तैयार की जा रही हैं। शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में दाह संस्कार के लिए शव की लाइन लगी है। इससे घाघरा श्मशान घाट पर 22 कोरोना संक्रमित शवों का सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here