ग्रीस में नया बसेरा: लेस्बोस आइलैंड पर 6 हजार प्रवासियों का आशियाना

लेस्बोस। ग्रीस के लेस्बोस आइलैंड में प्रवासियों के रहने के लिए प्रवासी कैंप बनाए जा रहे हैं। यहां 6000 प्रवासी रह सकेंगे। खास बात यह है कि यहां मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 6 साल पहले ग्रीस में प्रवासियों की संख्या कम होने लगी थी, जो 2015 में गिरकर 10 हजार ही रह गई थी। लेकिन 2018 के बाद प्रवासियों की संख्या बढ़ने लगी।

Advertisement

महज तीन साल में दोगुने हुए प्रवासियों को एक ही जगह रखना पड़ रहा था, जिससे कैंप में भीड़ की स्थिति बन गई थी। वहीं, अब ग्रीस सरकार ने लेस्बोस आइलैंड पर पहला प्रवासी कैंप बना दिया है।

स्थानीय सरकार और कैंप बनाने जा रही है। लेकिन इसके लिए वह चाहती है कि देश की कंपनियां आगे आएं और कैंप तैयार करें। इसके लिए सरकार ने निविदाएं भी आमंत्रित की हैं। सरकार ने 8 महीने में तीन और कैंप बनाने का लक्ष्य रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here