रिटायर्ड IAS 6 घंटे नजरबंद: एसपी सिंह बोले- पुलिस ने पूछा किस-किस नेता से हैं रिश्ते

लखनऊ। यूपी पुलिस ने पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह को शनिवार को 6 घंटे नजरबंद रखकर कड़ी पूछताछ की। उनके खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं। सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनका मोबाइल फोन छीनकर कमरे में बंद रखा। इस दौरान कई सवाल दागे। पुलिस ने उनकी चार पीढ़ियों से जुड़े भी पूछे। सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज किसी भी मुकदमे को सरकार कोर्ट में साबित नहीं कर पाएगी।

Advertisement

इसलिए उनका मानसिक उत्पीड़न करके योगी सरकार उन लोगों को मैसेज देना चाहती है, जो सरकार की नाकामियों और उसकी खामियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्नाव और लखनऊ के गोमतीनगर थाने से करीब 12 पुलिसकर्मियों की टीम सुबह 11 बजे एसपी सिंह के घर पहुंच गई। वह कुछ समझ पाते इसके पहले पुलिस ने उनका फोन छीनकर कमरे में बंद कर दिया।

सिंह पर दर्ज हैं ये 6 मामले
एसपी सिंह पर कानपुर, उन्नाव और बनारस में एक-एक मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा तीन मुकदमे पुराने हैं। पिछले दिनों सीएम योगी के सपोर्ट में ट्वीट पर 2 रुपए दिए जाने का ऑडियो वायरल करने के आरोप में मुकदमा कानपुर में दर्ज है। इसके अलावा गंगा में शव उतराने के मामले में किए गए ट्वीट पर उन्नाव में मामला दर्ज है। एक मामला बनारस में नाले में कोविड पेशेंट का शव मिलने पर किए गए ट्वीट को लेकर दर्ज किया गया था।

गंगा में उतराते शवों को लेकर पूछे सवाल
एसपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने उनसे गंगा में उतरते शव के मामले हुई FIR से जुड़े सवाल किए। इसके बाद बनारस में नाले में मिले कोविड पेशेंट के शव के बारे में पूछताछ की। आखिर में सरकार के प्रमोशन के लिए 2 रुपए में करवाए जा रहे ट्वीट का ऑडियो वायरल करने के बारे में जानकारी ली।

चार पीढ़ियों का इतिहास पूछ डाला
सिंह ने बताया कि पुलिस ने उनसे गांव, परिवार और रिश्तेदारों की जानकारी मांगी। इसके साथ चार पीढ़ी के लोगों के पेशे और रहन सहन के बारे में पूछताछ की। खेती बाड़ी, प्रॉपर्टी और आमदनी के साधन को लेकर दर्जनों सवाल किए जिसका केस से कोई लेना-देना नहीं है।

सिंह के मुताबिक पुलिस उनसे पूछा कि आपका आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से क्या संबंध है। किस पार्टी का कौन नेता आपसे मिलने आता है। सिंह ने विपक्ष के साथ बीजेपी के कुछ मंत्रियों और विधायकों के नाम गिनाने शुरू किए तो पुलिस टीम ने उन्हें खामोश करवा दिया।

दोबारा आने का अल्टीमेटम दिया
सिंह ने बताया कि पुलिस उन्नाव कोतवाली में दर्ज जिस केस के सिलसिले में पूछताछ कर रही थी, उसमें कोर्ट ने अरेस्ट स्टे दे रखा है। बावजूद इसके उस मामले में बयान के लिए 8 जून को कोतवाली बुलाया गया है। पुलिस वालों ने जाते-जाते अल्टीमेटम दिया कि तय तारीख पर नहीं पहुंचे तो घर से उठाकर ले जाएंगे। दो अन्य मामलों में पुलिस ने उन्हें बयान के लिए धारा 41 का नोटिस दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here