लखनऊ। यूपी के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे बैठक करेंगे। सीएम की इस बैठक में बीजेपी के नवनियुक्त प्रवक्ता उनसे मुलाकात करेंगे। नवनियुक्त 20 सदस्यी मीडिया टीम आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे।
सीएम आवास पर करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नवनियुक्त बीजेपी प्रवक्ता की 20 सदस्यी टीम आज शाम चार बजे मिलेंगे। मुख्यमंत्री से यह मुलाकात सीएम आवास पर की जाएगी। इस बैठक में सीएम योगी की मीडिया टीम भी मौजूद रहेगी। नवनियुक्त प्रवक्ताओं का मार्गदर्शन सीएम योगी खुद करेंगे।
यूपी विधानसभा चुनाव पर बीजेपी का फोकस
यूपी विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे है। ऐसे में बीजेपी पार्टी चुनाव को लेकर काफ एक्टिव नजर आ रही है। बीजेपी के छोटे से बड़े नेता हरकत में दिख रहे है। सीएम योगी भी हर छोटी बड़ी चीजों को काफी महत्व दे रहे है। इसी मामले पर आज सीएम योगी नए पार्टी प्रवक्ताओं से मुलाकात कर उन्हे जरूरी और महत्वपूर्ण चीजें समझाने का प्रयास करेंगे।