भारत मे कोरोना: 26738 पर पहुंची तादाद, लॉक डाउन खत्म करने के हालात पर मुख्यमंत्रियों से कल बात करेंगे पीएम

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार 738 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन खत्म होने से 6 दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हालात की समीक्षा करेंगे। महामारी पर मुख्यमंत्रियों के साथ यह उनकी तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म होगा। इससे पहले अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार 20 और 25 अप्रैल को दो बार लॉकडाउन में छूट दे चुकी है। हालांकि, कहां-कहां दुकानें खोली जाएं और आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएं, इस पर फैसला राज्यों के ऊपर छोड़ा गया है।

Advertisement

रविवार को मध्यप्रदेश में 145, राजस्थान में 69, तमिलनाडु में 64, आंध्रप्रदेश में 81, पश्चिम बंगाल में 40, झारखंड में 6, बिहार में 4, ओडिशा में 3 और कर्नाटक में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक संक्रमण 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। लेकिन 21 हजार 115 मरीज यानी करीब 80% सिर्फ शीर्ष के 7 राज्यों में हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार शाम तक 24 घंटे में 1975 नए मामले सामने आए। देश में 26 हजार 917 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 21 हजार 3 का इलाज चल रहा है, 5914 ठीक हुए हैं और 826 की मौत हुई।

देश में बड़े पैमाने पर टेस्ट किट का निर्माण किया जा रहा

चीन से मंगाई गई रैपिड टेस्ट किट खराब होने के बाद देश में इनकी कमी होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब हरियाणा के मानेसर में दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ने रैपिड टेस्ट किट बनाने की शुरुआत कर दी है।

कोरोना से संबंधित अहम अपडेट

  • तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मौलाना के वकील मुशर्रफ अली खान ने यह दावा किया है। मुशर्रफ ने बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच के कहने पर मौलाना साद ने टेस्टिंग कराई थी। मौलाना साद को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पेश होने का आदेश दिया है।
  • गुड़गांव विकास प्राधिकरण के सीईओ और हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडु ने कहा कि लॉकडाउन के कारण शहर में मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस, आईटी ऑफिस और बीपीओ अपने कर्मचारियों को जुलाई के अंत तक वर्क फ्रॉम होम करने का फैसला लिया जा सकता है।
  • दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में डॉक्टरों समेत स्टाफ के 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद अस्पताल में सभी मेडिकल सेवाएं बंद कर दी गईं। स्टाफ के बाकी लोगों के भी सैम्पल लिए गए हैं। वहीं, मुंबई में 31 पत्रकारों इलाज के बाद ठीक हो गए।
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी ने चेन्नई में 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कम्पलीट लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 1821 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अकेले चेन्नई में ही 500 मरीज हैं।
  • कर्नाटक में बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में रोबोटिक ट्रॉली बनाई है। यह कोरोना संक्रमितों को दवा और खाना देने में इस्तेमाल की जाएगी। इससे अस्पताल के स्टाफ के मरीज से संक्रमित होने का खतरा कम किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here