चीनी कंपनियों में ओवरटाइम ख़त्म, युवा बच्चे पैदा करे

लगभग सभी चीन की कंपनियां युवाओं को ओवरटाइम करने से रोक रही है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ये कंपनियां निजी जीवन और प्रोफेशनल लाइफ के बीच ठीक-ठाक बैलेंस बनाने के लिए अपने कर्मचारियों को यह सहूलियत दे रही है.

Advertisement

एक ओर जहां भारत में जनसंख्या नीति पर बहस छिड़ी हुई है. दूसरी ओर चीन में कुछ ऐसा हो रहा है जो सुनकर आपको भी अजीब लग सकता है. चीन की कई कंपनियों में वहां की सरकार की इजाजत मिलने के बाद ओवरटाइम  को खत्म कर दिया गया है. चीन की इन कंपनियों के कर्मचारियों को घर इसलिए जल्दी भेजा जा रहा है, ताकि ये घर जाकर बच्चे पैदा  कर सकें.

यह हाल एक या दो कंपनियों का नहीं, बल्कि लगभग सभी चीन की कंपनियां युवाओं को ओवरटाइम करने से रोक रही है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ये कंपनियां निजी जीवन और प्रोफेशनल लाइफ के बीच ठीक-ठाक बैलेंस बनाने के लिए अपने कर्मचारियों को यह सहूलियत दे रही है.

चीन में निजी कंपनियों को इस बात को लेकर निर्देश दिए गए हैं कि फिलहाल में किसी भी कर्मचारी से ओवरटाइम ना करें, ताकि वे अपने परिवार को समय दे सके और आगे बढ़ा सकें

भारत में काफी लोकप्रिय रहने वाली टिकटॉक कंपनी के भी कर्मचारियों की ओवरटाइम से छुट्टी हो गई है. शेयरिंग ऐप और टिकटॉक की पैरेंट कंपनी चीनी टेक फॉर्म बाइट डांस ने अपने कर्मचारियों के लिए इस बात की घोषणा कर दी है

पिछले दिनों मीडिया में ये खबर चल रही थी कि चीन में बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि यहीं कारण है कि चीन की सरकार हरकत में आ गई है और देश की प्रजनन क्षमता पर कार्य किया जा रहा है.

चीन में पहले कानून के कारण लोग 2 से ज्यादा बच्चे नहीं पैदा कर पा रहे थे. इन्हीं कारणों से चीन में लगातार बुजुर्गों की संख्या बढ़ती चली गई. जब यह खतरे के निशान तक पहुंच गई है तो नए नए नियम लगाकर इसे कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. चीन की निजी कंपनियों में 1 अगस्त से यह नई नीति लागू हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here