लखनऊ। सावन का पहला सोमवार देश में काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कई मंदिरों में भक्तों का तांता लगना रविवार रात से ही शुरू हो गया था। सोमवार की सुबह 3 बजे ही श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के मंदिर में दर्शन के लिए जाने लगे।
वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन से पहले भक्तों ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान भक्तों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते देखा गया। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गईं।
कोरोना की पाबंदियों के साथ गोरखपुर के झारखंडी महादेव मंदिर में भी भक्तों की धूम देखने को मिलीं। यहां भक्त कतार से मंदिर के बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। सावन के पहले सोमवार पर मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकानें भी सज गई हैं।
गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली। यहां भी भक्त जलाभिषेक के लिए भगवान शिव के मंदिर के बाहर दिखाई दिए।