महंगाई भत्ता का इंतजार कर रहे कर्मियों को मिलेगी राहत, सीएम तक भेजा गया है प्रस्ताव

लखनऊ। कई ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं, जिन्हें अपने बढ़े महंगाई भत्ता(डीए) और महंगाई राहत(डीआर) का इंतजार है। इन सभी के लिए राहत वाली खबर सामने आई है। वित्त विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है, मुख्यमंत्री तक प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।

Advertisement
11 प्रतिशत की बढ़त के साथ होगा भुगतान

खबरों के अनुसार सभी कर्मचारियों औऱ पेंशन का इंतजार कर रहे लोगों को 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ महंगाई भत्ता व महंगाई राहत उपलब्ध करवाई जाएगी। इसे जुलाई महीने दिए जाने की योजना बनाई जा रही है। पूरा प्रस्ताव सीएम तक भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही सभी को भुगतान कर दिया जाएगा।

28 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

वित्त विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार करीब 28 लाख कर्मचारी और पेंशनर को इसका फायदा मिलने वाला है। दरअसल कोरोना की मार इस क्षेत्र में भी देखने को मिली। सभी कर्मियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता और महंगाई राहत पर रोक लगा दी गई थी।

पिछले वर्ष जनवरी, जुलाई औऱ इस वर्ष जनवरी में भी कोई वृद्धि देखने को नहीं मिली। अब वित्त विभाग 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ कुल 28 फीसदी का भुगतान करने की योजना बना रहा है। यह वृद्धि संचयी बढ़त के रूप में जोड़ी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here