नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार मजबूती के साथ खुले। बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने नया इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स पहली बार 60100 के पार खुला। बाजार अभी भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 150 पॉइंट चढ़कर 60,000 पर और निफ्टी 25 पॉइंट चढ़कर 17,847 पर कारोबार कर रहा है।
5G पर पीएम मोदी की मीटिंग से भारतीय बाजार टॉप गियर में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉप अमेरिकी CEOs से मुलाकात की। 5G और डिफेंस से लेकर डिजिटल इंडिया तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान ब्लैकस्टोन ग्रुप के CEO स्टीफन श्वॉर्जमैन ने कहा कि भारत में और 40 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 13 शेयर्स बढ़त के साथ और 17 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। जिसमें एशियन पेंट्स के शेयर 4%, HCL टेक के शेयर 2% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं टाटा स्टील के शेयर में 3% की गिरावट देखने को मिल रही है।
रियल्टी और IT शेयर्स बाजार में उड़ान भर रहे हैं। NSE पर रियल्टी इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी है। IT इंडेक्स 1% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। इंडेक्स में L&T के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी है। एमफैसिस के शेयर में 4% और विप्रो के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी है।
शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में टॉप गेनर और लूजर शेयर्स का हाल
BSE पर 3,340 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,303 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,878 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 261 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 958 पॉइंट चढ़कर 59,885 पर और निफ्टी 276 पॉइंट चढ़कर 17,823 पर बंद हुआ था।
सनसेरा इंजीनियरिंग के शेयर 9% प्रीमियम पर लिस्ट हुए
ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली सनसेरा इंजीनियरिंग के शेयर की लिस्टिंग एक्सचेंज पर हो गई है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 9% प्रीमियम पर हुई है। BSE पर शेयर 9.05% ऊपर 811.35 रुपए पर लिस्ट हुए। जबकि NSE पर इसके शेयर 9.07% ऊपर 811.50 रुपए पर लिस्ट हुए हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोर शुरुआत
डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे कमजोर होकर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 73.77 के स्तर पर खुला है।
पिछले 9 महीने में गुजरात के 75 लाख निवेशकों ने 9 लाख करोड़ रुपए कमाए। इतना ही नहीं, BSE का दैनिक टर्नओवर 77 हजार करोड़ है, इसमें गुजरातियों का घर बैठे 45% बढ़कर 12 हजार करोड़ पहुंच गया। देश के कुल डीमेट अकाउंट में से 13% गुजरातियों के पास हैं।