अखिलेश के संसदीय क्षेत्र में वेटिंलेटर पर स्वास्थ्य व्यवस्था, अखिलेश नहीं ले रहे सुध

आजमगढ़। अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है। मुबारकपुर में डायरिया के लगातार बढ़ते मरीजों ने सरकारी अस्पताल की पोल खोल दी है। अस्पताल में बेड कम पड़ रहे हैं। इसके चलते टेंट हाउस से चारपाई मंगाई गई है और उस पर लिटाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। साथ ही कई मरीजों को गलियों, चबूतरों व मैदान में ड्रिप चढ़ाई जा रही है।

Advertisement

यहां अब तक 2 मरीजों की मौत हो चुकी है और संक्रमित मरीजों की संख्या 250 पहुंच गई है।

बात-बात पर ट्वीट करने वाले अखिलेश यादव ने मुबारकपुर में डायरिया से पीड़तों के लिए अभी तक न कोई ट्वीट किया और न ही पीड़ितों से मिलने उनका कोई प्रतिनिधि आया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर वह कितना गंभीर हैं।

आजमगढ़ के मुबारकपुर में कुछ इस तरह से हो रहा डायरिया के मरीजों का इलाज।
आजमगढ़ के मुबारकपुर में कुछ इस तरह से हो रहा डायरिया के मरीजों का इलाज।

पार्टी के विधायकों को बताया था परिवार
अखिलेश यादव 26 सितंबर को पूर्व मंत्री बलराम यादव की पुत्र वधू के तेरहवीं कार्यक्रम में आजमगढ़ के दौरे पर आए थे। तब उन्होंने कहा था कि सपा के प्रतिनिधि हमारे परिवार हैं और जिले की जनता के सुख-दुख में शामिल होंगे। लेकिन 15 दिन से जलभराव से डूबे कोलघाट और मुबारकपुर में डायरिया से पीड़ित परिवारों से आज तक कोई नहीं मिला है। जिले में सपा के 4 विधायक हैं। आजमगढ़ की अनदेखी को लेकर जिले की जनता में काफी गुस्सा भी है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की जा रही हैं।

अस्पताल में बेड फुल हो जाने के बाद पेड़ के नीचे हो रहा इलाज।
अस्पताल में बेड फुल हो जाने के बाद पेड़ के नीचे हो रहा इलाज।

पहले भी फैल चुका है डायरिया मुबारकपुर में डायरिया फैलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले 2015 में भी संक्रमण फैला था। 2019 में फैले संक्रमण में 6 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस समय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुबारकपुर में रोज पानी के सैंपलिंग की व्यवस्था की थी। लेकिन धीरे-धीरे यह व्यवस्था बंद हो गई। जिससे एक बार फिर संक्रमण फैल गया।

मुबारकपुर अस्पताल के ग्राउंड में ड्रिप चढ़वाते मरीज।
मुबारकपुर अस्पताल के ग्राउंड में ड्रिप चढ़वाते मरीज।

जिला प्रशासन हुआ सक्रिय
मुबारकपुर में डायरिया फैलने के मामले में प्रशासन सक्रिय हो गया है। DM राजेश कुमार और CMO इंद्र नारायन तिवारी ने मुबारकपुर का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। DM राजेश कुमार ने घरों से पानी की सैंपलिंग शुरू कराई है। सभी लोगों से उबालकर पानी पीने की अपील की जा रही है। जिला प्रशासन ने आम जनता के लिए टैंकरों से पानी की सप्लाई शुरू करा दी है। इसके साथ ही घरों में पानी का जार भी भेजा जा रहा है।

बेड फुल होने के बाद बैठने के लिए बने प्लेटफार्म पर इलाज कराते मरीज।
बेड फुल होने के बाद बैठने के लिए बने प्लेटफार्म पर इलाज कराते मरीज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here