BSP सांसद अतुल राय रेप केस…DSP गिरफ्तार: बाराबंकी से दबोचा गया, दी थी क्लीन चिट

वाराणसी। करीब एक साल से निलंबित चल रहे डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल को बाराबंकी टोल प्लाजा से वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमरेश पर आरोप है कि उन्होंने घोसी के बसपा सांसद अतुल राय को रेप के मामले में क्लीन चिट दी थी। इसके बाद अतुल के पक्ष में अदालत में गवाही भी दी।

Advertisement

अमरेश के खिलाफ रेप पीड़िता और उसके गवाह को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य गंभीर आरोपों में लंका थाने में इंस्पेक्टर महेश पांडेय की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आज अमरेश को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

16 अगस्त को पीड़िता और केस के गवाह ने सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर लिया था। आत्मदाह से पहले पीड़िता ने अमरेश सिंह बघेल का नाम लिया था। इससे पहले इसी केस में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरफ्तार निलंबित डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल (लाल घेरे में) को अदालत में पेश करने ले जाती पुलिस।
गिरफ्तार निलंबित डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल (लाल घेरे में) को अदालत में पेश करने ले जाती पुलिस।

दिसंबर 2020 से निलंबित चल रहे हैं डिप्टी एसपी

मूल रूप से बलिया जिले की रहने वाली युवती वाराणसी में यूपी कॉलेज की छात्रा थी। 1 मई 2019 को युवती ने वाराणसी के लंका थाने में अतुल राय के खिलाफ रेप सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। 22 जून 2019 को अतुल राय ने वाराणसी की अदालत में समर्पण कर दिया था। इसी प्रकरण में अतुल राय के पिता भरत सिंह की शिकायत के आधार पर तत्कालीन भेलूपुर सीओ रहे अमरेश सिंह बघेल ने जांच की थी।

अमरेश ने अतुल को क्लीन चिट देकर रेप के केस की फिर से विवेचना की संस्तुति की थी। इस प्रकरण में प्रदेश सरकार ने अमरेश को 30 दिसंबर 2020 को निलंबित करके उनके खिलाफ प्रयागराज के आईजी रेंज को विभागीय जांच सौंपी थी।

कोर्ट में गवाही देने के बाद अफसर हुए नाराज

पुलिस के अनुसार निलंबित होने के बावजूद अमरेश ने प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में अतुल राय के पक्ष में हाल ही में गवाही दी थी। इसके बाद से प्रदेश के पुलिस महकमे के आला अफसर अमरेश से काफी नाराज थे। आला अफसरों के निर्देश पर वाराणसी की क्राइम ब्रांच को अमरेश की धरपकड़ का जिम्मा सौंपा गया। बुधवार की देर रात सर्विलांस की मदद से अमरेश की लोकेशन बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ स्थित बारा टोल प्लाजा के समीप मिली। इसके बाद घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया और वाराणसी लाया गया।

FIR में अमरेश पर हैं यह आरोप

लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, तत्कालीन भेलूपुर सीओ अमरेश सिंह बघेल ने अतुल राय के खिलाफ दर्ज रेप के मुकदमे से संबंधित एक जांच में निराधार अभिलेखों की रचना की। अदालत में ट्रायल के दौरान अतुल राय को लाभ पहुंचाने के लिए मिथ्या साक्ष्यों के आधार पर त्रुटिपूर्ण आख्या तैयार की।

अतुल राय को रेप के दंड से बचाने के लिए अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया। अमरेश के कृत्यों से क्षुब्ध होकर रेप पीड़िता और उसके गवाह ने आत्महत्या की। इसके लिए दोनों ने सोशल मीडिया में अमरेश सिंह बघेल को दोषी भी ठहराया था।

पीड़िता और गवाह के आत्मदाह के बाद सरकार हुई सख्त

रेप पीड़िता और उसके गवाह सत्यम प्रकाश राय ने बीती 16 अगस्त को दिल्ली में फेसबुक लाइव कर खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली थी। दोनों का आरोप था कि वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, निलंबित डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय व उसके बेटे और कुछ जजों की अतुल राय से मिलीभगत के कारण उन्हें न्याय मिल पाना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।

उल्टे उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है। न्याय न मिलने की आस में दोनों जान दे रहे हैं। आत्मदाह के बाद उपचार के दौरान 21 अगस्त को सत्यम प्रकाश की मौत हो गई थी। वहीं, पीड़िता की 24 अगस्त को मौत हो गई थी।

अब तक क्या हुई कार्रवाई जानें 5 पॉइंट्स में

  • 16 अगस्त को प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के 2 अधिकारियों को प्रकरण की जांच सौंपी।
  • 16 अगस्त को एसएसपी वाराणसी रहे आईपीएस अमित पाठक को गाजियाबाद पुलिस कप्तान के पद से हटाकर डीजीपी ऑफिस से अटैच किया गया।
  • 17 अगस्त को तत्कालीन इंस्पेक्टर कैंट राकेश कुमार सिंह और दरोगा गिरजा शंकर यादव को निलंबित कर दिया गया।
  • 27 अगस्त को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
  • एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई। एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here