लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश की आजादी के 75वें वर्ष का ‘अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय ‘न्यू अर्बन इंडिया’ कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने 75 हजार गरीब परिवारों को पीएम आवास की डिजिटल चाभी सौंपीं। उन्होंने कई लाभार्थियों से संवाद किया। पीएम ने इसके साथ ही सात शहरों के लिए सिटी बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कर ई-बस सेवा योजना की शुरुआत की।
पीएम मोदी ने 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। इस मौके पर अपने सम्बोधन में उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधी, विरोध में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, हमने घर बनाकर तीन करोड़ गरीबों को लखपति बना दिया।
लाइव अपडेट्स-
-पीएम ने कहा-विरोधी, विरोध में ही ऊर्जा खपाते हैं। हमने घर बनाकर तीन करोड़ गरीबों को लखपति बना दिया
-पीएम मोदी ने कहा-हमें खुशी है कि सरकारी योजना से मिले 88% घर महिलाओं के नाम पर हैं
-पीएम ने कहा कि-यूपी में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बड़ा काम हुआ है। प्रापर्टी की रजिस्ट्री में स्टॉम्प शुल्क में दो प्रतिशत की छूट महत्वपूर्ण कदम है
-पीएम मोदी ने कहा कि योगी सरकार में नौ लाख गरीबों को घर मिला। पिछली सरकार ने मंजूरी के बाद भी 18 हजार घर भी नहीं बनाए
-पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की पिछली सरकार गरीबों के लिए घर नहीं बनाना चाहती थी। हमें उनकी मिन्नतें करनी पड़ती थीं
-पीएम मोदी इस वक्त न्यू अर्बन कॉन्क्लेव को सम्बोधित कर रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा, लखनऊ आता हूं तो अवध के इस क्षेत्र का इतिहास, मलिहाबाद के दशहरी आम जैसी बोली, खान-पान, आर्ट, सब कुछ सामने दिखने लग जाता है। अच्छा लगा कि तीन दिन लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया यानी शहरों के नए स्वरूप पर देशभर के एक्सपर्ट मंथन करने वाले हैं। यहां जो प्रदर्शनी लगी है वो आजादी के अमृत महोत्सव में 75 साल की उपलब्धियां और देश के संकल्पों को भलिभांति प्रदर्शित करती है।
मुझे इस बात की भी खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो जॉइंट ओनर हैं। लखनऊ ने अटल जी के रूप में एक विजनरी, मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्र नायक देश को दिया है। आज उनकी स्मृति में, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में अटल बिहारी वाजपेयी चेयर स्थापित की जा रही है।
PM मोदी ने 75 हजार लोगों को ‘अपने आवास’ की चाबी दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। इसके बाद 75 हजार लाभार्थियों को वर्चुअली ‘अपने आवास’ की चाबी सौंपी। उन्होंने बाबा भीम राम आंबेडकर यूनिवर्सिटी में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी चेयर की स्थापना की। साथ ही 10 स्मार्ट शहरों के 75 बेहतरीन कामों की टेबल बुक जारी की। सात शहरों के लिए 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने कुल 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
अपडेट्स..
- पीएम ने कार्यक्रम में आवास योजना के पांच लाभार्थियों से संवाद किया। इसकी शुरुआत आगरा की विमलेश से की। उन्होंने पूछा, अब तो पक्के घर में दिवाली मिलेगी। विमलेश ने हां में जवाब दिया। इसके बाद कानपुर की राम जानकी पाल और ललितपुर की बबिता से भी बात की।
- इससे पहले सीएम योगी ने कहा, आजादी के बाद आवास का सपना था। यह सपना 2014 के बाद साकार होता दिख रहा है। यूपी में 42 लाख परिवारों को आवास मिला है। शहरीकरण यूपी के लिए बहुत जरूरी है और शहरी विकास तेजी से बढ़ रहा है।
- इधर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, योगी के मुख्यमंत्री बनने से पहले जून 2015 के बाद 20 महीनों के अंदर यूपी में केवल 20 हजार आवास बन पाए थे। योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद 20 महीनों के भीतर यह आंकड़ा 20 लाख में बदल में बदल गया है।
- रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, अर्बन फ्यूचर का रोड मैप यह कॉन्क्लेव है। पीएम ने न्यू इंडिया का सपना देखा है। वे दिन रात इस सपने को साकार करने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अर्बन प्लानिंग पर फोकस किया था। भूकंप से तबाह, प्लेग से पीड़ित सूरत शहर की सूरत बदलने में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही, जो आज भी सराहनीय है।
पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का जायजा लिया
सबसे पहले पीएम ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 110 तरह की आवासीय और व्यवसायिक निर्माण से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में अयोध्या के विकास, राम मंदिर का मॉडल और प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास योजना, स्मार्ट सिटी से जुड़ी नई बिल्डिंग तकनीक को शामिल किया गया है।
पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, हरदीप सिंह पुरी, कौशल किशोर सहित देश के सभी राज्यों के नगर विकास मंत्री और विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद हैं।

समारोह में दिखी “नए भारत के नए उत्तर प्रदेश” की झलक
तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश-बदला नगरीय परिवेश’ राज्य पवेलियन की थीम तय की गई है। इसके अंतर्गत विभिन्न मिशनों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
उद्घाटन सत्र के बाद सेमिनार और वेबीनार के माध्यम से नगरीय विकास से संबंधित प्रौद्योगिकी पर चर्चा की जाएगी। 04 अलग-अलग सत्रों में मध्य-आय वाले घरों के लिए उपयुक्त नवीन निर्माण सामग्री और निर्माण प्रौद्योगिकीय का उपयोग, संसाधन, अवसर, बाधाएं और चुनौतियां, स्वदेशी/नवीन तकनीक का उपयोग करते हुए प्रचार, प्रसार, प्रदर्शन और निर्माण के लिए रणनीति तथा आवास सुधार, शहरी परिदृश्य के परिवर्तन को सक्षम करने विषय पर विचार-विमर्श होगा।
एक अन्य विशेष सत्र में उत्तर प्रदेश में PM आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में अपनाई गई रणनीतियां, क्षेत्र में विशिष्ट केस स्टडीज, प्रमुख उपलब्धियां, सीख एवं आगे की राह विषय पर चर्चा की जाएगी।