नागा चैतन्य से तलाक के बाद साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में तलाक के कारणों पर लग रहे कयासों और कई तरह की अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है।
सामंथा ने अपने फैन्स को धन्यवाद देते हुए नोट शेयर किया और लिखा, अपने पर्सनल क्राइसिस में आप सबका इमोशनल इंवेस्टमेंट देखकर मैं अभिभूत हूं। गलत अफवाहों और खबरों के बीच मुझ पर अपनी गहन सहानुभूति और चिंता दिखाने की वजह से मैं आप सबकी आभारी हूं। वे कहते हैं कि मेरे कई अफेयर्स हैं, मैं कभी बच्चे नहीं चाहती थीं, मैं मौका परस्त हूं और अब ये खबरें हैं कि मैंने कई अबॉर्शन करवाए।

सामंथा ने आगे लिखा, तलाक अपने आप में एक बेहद दर्दनाक प्रक्रिया है। मुझे अकेले इससे उबरने का मौका दीजिए। मुझ पर इस तरह के पर्सनल अटैक बेहद कठोर हैं लेकिन मैं आप सबसे वादा करती हूं कि इस तरह की बातों से मैं खुद को टूटने नहीं दूंगी।
2 अक्टूबर को सामंथा-नागा ने अनाउंस किया था तलाक
सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 अक्टूबर को लिखा था, ‘हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए- कई विचार-विमर्श और विचारों के बाद मैंने और चाई (नागा चैतन्य) ने अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक विशेष बंधन रहेगा।’
आगे एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा समर्थन करें और हमें प्राइवेसी दें जिससे हम इससे आगे बढ़ सकें।’ तलाक की खबरों पर कपल पिछले कई दिनों से चुप्पी साधे हुए था। रिपोर्ट्स के मुताबिक,तलाक का फैसला लेने के बाद फैमिली कोर्ट में सामंथा और नागा चैतन्य की काउंसिंग हुई थी, हालांकि कपल ने अलग होने का फैसला नहीं बदला था।
चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी शादी
बता दें कि सामंथा अक्किनैनी और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम के आगे अक्किनैनी लगा लिया था, हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनैनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था।
6 अक्टूबर को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए। तलाक के बदले नागा चैतन्य सामंथा को 200 करोड़ की एलिमनी देने को तैयार थे लेकिन एक्ट्रेस ने इसे लेने से इनकार कर दिया था।