मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य हर कोरोना मरीज की खुद करें निगरानी: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। कोरोना के इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में सबसे ज्यादा 54,000 बेड तैयार करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बना है। इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में वेंटिलेटर की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के मामले में भी उत्तर प्रदेश इकलौता राज्य है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रविवार को कोरोना के मद्देनजर वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक में यह बात कही गई। इस दौरान उन्होंने कोरोना के लिए लेवल-1, लेवल-2, लेवल-3 के अस्पतालों की सुविधाओं की समीक्षा की। प्रदेश में कोरोना का पहला केस 03 मार्च को आया था, तब राज्य के 36 जिलों में वेंटिलेंटर की सुविधा नहीं थी। इसके बाद महज दो महीनों के भीतर सरकार ने हर जिले को वेंटिलेटर मुहैया कराया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को हर कोरोना मरीज की खुद निगरानी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के सामने अपनी सेवा से समाज का दिल जीतने का अवसर है। इसलिए संवेदनशीलता के साथ मरीजों की सेवा व देखभाल करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षमता का आकलन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किया जाता है, इसलिए आपदा काल में बेहतर से बेहतर कार्य करें। प्रदेश सरकार हर प्रकार से सहयोग दे रही है। उन्होंने सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं टेक्नीशियन को लगातार समुचित प्रशिक्षण देते रहने के भी निर्देश दिये।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here