पालघर साधु हत्याकांड:18 आरोपित और गिरफ्तार

मुंबई। पालघर साधु हत्याकांड में मंगलवार को राज्य अन्वेषण पुलिस विभाग (सीआईडी) ने 18 और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीबीआई अब तक 24 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि पालघर पुलिस ने इस घटना के बाद 110 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इस तरह इस मामले में अब तक कुल 134 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच सीआईडी कर रही है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल को पालघर जिले के गडचिंचले गांव में स्थानीय लोगों ने मिलकर दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी थी। इस मामले में घटना वाली रात ही पालघर पुलिस ने 110 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मामले की जांच सीआईडी को सौप दिया। सीआईडी ने इस मामले में अब तक 24 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

24 आरोपितों में से 18 आरोपितों को सीआईडी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में पालघर के एसपी सिंह को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है तथा पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि मामले की अनदेखी करने पर कासा पुलिस स्टेशन के 35 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। सीआईडी की टीम जंगलों में फरार आरोपितों की ड्रोन की मदद से तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here