

अपडेट्स
पश्चिम बंगालः कोलकाता में अम्फान चक्रवात की वजह से जलजमाव, पेड़ गिरे, कई मकानों को नुकसान। आज दोपहर साढ़े 3 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया से गुजरा चक्रवात।
-
कोलकाता में हवा की अधिकतम गति शाम 7 बजकर 20 मिनट पर 133 किमी प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई।
-
ओडिशा में तैनात NDRF की सभी 20 यूनिट्स राज्य में राहत बचाव कार्य में जुटीं, पश्चिम बंगाल में भी उतनी यूनिट्स राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात की गई हैंः डीजी एनडीआरएफ
-
अम्फानः पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में बिजली की आपूर्ति बंद। सीएम के आदेश के बाद बंद की गई बिजली आपूर्ति।
-
पश्चिम बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवात अम्फान के कारण भारी तबाही हुई और कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चक्रवात दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई। चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ। अधिकारियों के अनुसार चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कम से कम 6.58 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल तट पर पहुचने के समय चक्रवात के केंद्र के पास हवा की गति 160-170 किमी प्रति घंटे थी।
-
कोलकाता के क्रिस्टोफर रोड पर बिजली का तार गिरने की वजह से रोका गया ट्रैफिक।
-
पश्चिम बंगालः अम्फान चक्रवात के बाद दानकुनी इलाके के क्वारंटीन सेंटर में घुसा पानी।
-
अम्फान चक्रवातः कोलकाता के टंगड़ा इलाके में पेड़ गिरने की वजह से कई सड़कें बंद। गबीना खटिक रोड और न्यू टंगड़ा रोड में कई दुकानें क्षतिग्रस्त।
-
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले में अम्फान की वजह से 52,00 घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबरः अधिकारी
-
अम्फान कमजोर होकर गंभीर चक्रवातीय तूफान में बदलाः मौसम विभाग
Wed May 20 2020 18:29:05 (IST)
पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के हवाले से अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। (पीटीआई के हवाले से)
Wed May 20 2020 18:27:19 (IST)
अम्फान: तूफानी हवाओं से हिला बंगाल, ओडिशा में भी कहर
Wed May 20 2020 18:01:56 (IST)
ओडिशा में अम्फान चक्रवात ने मचाई तबाही, 2 की मौत। (IANS)
Wed May 20 2020 17:26:48 (IST)
ओडिशा में अम्फान के खतरे को देखते हुए तटीय जिलों और आसपास के जिलों की 1600 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।
Wed May 20 2020 17:14:49 (IST)
देखें, पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश हटिया के बीच अम्फान चक्रवात की लैंडिंग। मची तबाही।
Super Cyclone #Amphan is crossing West Bengal Coast between Digha&Hatiya close to Sunderban. The forward sector of… https://t.co/xK81v16OAv
— ANI (@ANI) 1589974940000
Wed May 20 2020 17:02:35 (IST)
चक्रवात अम्फान आज शाम तक कोलकाता पहुंच जाएगा। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में असर दिख सकता है। साउथ और नॉर्थ सेंट्रल परगना से रिपोर्ट मिल रही है कि 160 तक रफ्तार हो सकती है। अनुमान है कि कोलकाता, हुगली और हावड़ा आदि जिलों में भी हवा की रफ्तार 110 से 135 किलोमीटर तक रह सकती है। ओडिशा में 106 से 107 की रफ्तार से भारी नुकसान हुआ है।
Wed May 20 2020 16:33:35 (IST)
ओडिशा में जो डैमेज आज होने वाला था वह हो चुका है। यह अभी अगले कुछ घंटों तक जारी रहेगा, लेकिन उसके बाद ओडिशा में किसी तरह का डैमेज नहीं होगा। अभी बालासोर और भद्रक जिले में डैमेज की खबरें सामने आई हैंः आईएमडी
Wed May 20 2020 16:32:17 (IST)
तूफान की गति से इस बात का अनुमान है कि कोलकाता में भी काफी नुकसान हो सकता हैः आईएमडी
Wed May 20 2020 16:31:42 (IST)
ओडिशा: बालासोर जिले के चांदीपुर में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।
Wed May 20 2020 16:29:00 (IST)
ओडिशा में आज भारी बारिश का अनुमान था, वैसा हो रहा है लेकिन कल यानी 21 मई को ज्यादा बारिश नहीं होगीः आईएमडी
Wed May 20 2020 16:23:41 (IST)
हमारे अनुमान के मुताबिक, कोलकाता पहुंचने पर इस तूफान की स्पीड करीब 110 किमी प्रति घंटा होगीः आईएमडी
Wed May 20 2020 16:22:17 (IST)
चक्रवात फानी के दौरान हुए अनुभवों के आधार पर सभी टीमें लैंडफॉल के बाद पेड़/पोल कटरों से लैस हैं, अगर ऐसी जरूरत पड़ती है तोः एनडीआरएफ चीफ
Based on experiences during cyclone FANI, all the teams are equipped with tree cutters/pole cutters for post landfa… https://t.co/o6K5xT4nFp
— ANI (@ANI) 1589971244000
Wed May 20 2020 16:20:43 (IST)
पश्चिम बंगाल में अबतक करीब 5 लाख लोगों को और ओडिशा में 1.5 लाख लोगों को बाहर निकाल लिया गया हैः डीजी एनडीआरएफ
More than 5 Lakh people have been evacuated in West Bengal and 1,58,640 people in Odisha: SN Pradhan, NDRF chief… https://t.co/cJeQtE8m4u
— ANI (@ANI) 1589971323000
Wed May 20 2020 16:18:37 (IST)
सुपर साइक्लोन के आज शाम तक कोलकाता के पास पहुंचने की उम्मीद हैः आईएमडी
Wed May 20 2020 16:17:00 (IST)
हमारा अनुमान था कि तूफान के प्रभाव से ओडिशा मध्यम से भारी बारिश होगी, वैसा ही हो रहा हैः आईएमडी
Wed May 20 2020 16:16:22 (IST)
तूफान की वजह से ओडिशा में करीब 106 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैंः आईएमडी
Wed May 20 2020 16:15:34 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान पश्चिम बंगाल में सुंदरवन के पास पहुंच रहा हैः आईएमडी
Wed May 20 2020 16:13:36 (IST)
लैंडफाल के बाद हमारा काम शुरू होता है। हमारी नजर पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों जगह बनी हुई है। ओडिशा में 20 टीमें और पश्चिम बंगाल में 19 टीमें लगी हुई हैंः डीजी एनडीआरएफ
Wed May 20 2020 16:10:34 (IST)
पश्चिम बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फान का लैंडफाल शुरू हो गया है। हमारी नजर लगातार इस पर बनी हुई हैः डीजी एनडीआरएफ
Wed, 20 May 2020 16:10:34 (IST)
पश्चिम बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फान का लैंडफाल शुरू हो गया है। हमारी नजर लगातार इस पर बनी हुई हैः डीजी एनडीआरएफ
Wed, 20 May 2020 15:28:23 (IST)
कोलकाता मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दोपहर 2.30 बजे अम्फान के लैंडफाल की प्रक्रिया शुरू हुई और अगले चार घंटे तक जारी रहेगी।
Wed, 20 May 2020 15:24:00 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान का लैंडफाल की प्रक्रिया दोपहर 2.30 बजे शुरू हो गई है और अगले 4 घंटे तक जारी रहेगीः आईएमडी भुवनेश्वर
Wed, 20 May 2020 14:41:06 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान का असर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हो रहा है। इस समय दिल्ली-एनसीआर में भी हवा की गति काफी तेज हो गई है।
Wed, 20 May 2020 14:37:10 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान की वजह से चल रही तेज हवाओं के कारण पारादीप वैगन मेंटिनेंस शेड की छत उड़ गई।
Wed, 20 May 2020 14:26:40 (IST)
देश में वैसे तो ट्रेन सेवाएं बंद हैं लेकिन प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं, तूफान के प्रभाव में आने वाले इलाकों में जाने वाली ऐसी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
Wed, 20 May 2020 14:25:28 (IST)
लगतार चल रही तेज हवाओं की वजह से ओडिशा के कई इलाकों पेड़ जड़ों से उखड़ गए। दरअसल, इस समय हवा की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से भी ज्यादा है।
Wed, 20 May 2020 14:21:18 (IST)
इस बीच खबर आ रही है कि ओडिशा के भद्रक में तेज बारिश और आंधी की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई है।
Wed, 20 May 2020 14:20:49 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान ओडिशा के तट से टकराने से पहले ही अपना असर दिखाने लगा है।
Wed, 20 May 2020 13:44:28 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान आज दोपहर 12:30 बजे पश्चिम बंगाल के दीघा से लगभग 95 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में थाः IMD
Wed, 20 May 2020 13:17:02 (IST)
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि कई स्थानों पर रेल एवं सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं, बिजली एवं संचार के खंबे उखड़ सकते हैं और सभी प्रकार के ‘कच्चे’ घरों को अत्यंत नुकसान होगा। मौसम विभाग ने तैयार फसलों एवं बाग-बगीचों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई है। मंगलवार को आईएमडी के महानिदेशक एम. मोहपात्रा ने चेतावनी दी थी कि महातूफान से इमारतों को काफी नकुसान पहुंच सकता है। बड़ी तादाद में पेड़ और बिजली के खंबे गिर उखड़ सकते हैं।
Wed, 20 May 2020 13:16:51 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान की दस्तक से पहले बुधवार सुबह से ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। बंगाल के दीघा और ओडिशा के पारादीप कट पर तेज बारिश हो रही है। दोनों राज्यों से हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ-साथ पड़ोसी देश बांग्लादेश में अम्फान लैंडफॉल करेगा। यह अब से किसी भी वक्त शुरू हो सकता है।
Wed, 20 May 2020 13:16:24 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के जोगेशगंज में ग्रामीणों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया।
Wed, 20 May 2020 12:45:13 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान का असर दिखना शुरू हो गया है। भुवनेश्वर में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है।
Wed, 20 May 2020 12:34:52 (IST)
ओडिशा के पारादीप में हवाएं करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल में हवाएं उतनी तेज नहीं हैं। ओडिशा के बालासोर और भद्रक से करीब 1.5 लाख लोगों को और पश्चिम बंगाल के करीब 3.3 लाख लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया हैः एनडीआरआफ चीफ एसएन प्रधान
Wed, 20 May 2020 12:31:50 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 11:30 बजे पश्चिम बंगाल के दीघा से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में थाः IMD
Wed, 20 May 2020 12:24:14 (IST)
हवा की रफ्तार इतनी तेज होने की वजह से पारादीप से कई इलाकों में पेड़ों के गिरने का मामला भी सामने आया। राहत कार्य में लगे लोग सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने में लगे हैं जिससे जरूरी सामानों की आपूर्ति में दिक्कत न हो।
Wed, 20 May 2020 12:19:53 (IST)
ओडिशा के पारादीप में इस समय करीब 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
Wed, 20 May 2020 11:52:09 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान इस समय पश्चिम बंगाल के दीघा से 177 किमी दक्षिण-पूर्व में है। लैंडफॉल के बाद, यह उत्तर पूर्व में कोलकाता की तरफ बढ़ेगा। क्रॉसिंग तटीय इलाकों को पार करते समय हवा की गति लगभग 155-165 किमी प्रति घंटा होगीः उपनिदेशक, आईएमडी कोलकाता
Wed, 20 May 2020 11:47:53 (IST)
पश्चिम बंगाल के दीघा में दिख रहा अम्फान का ‘ट्रेलर’
Wed, 20 May 2020 11:33:02 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 10:30 बजे पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर पूर्व में थाः IMD
Wed, 20 May 2020 11:22:47 (IST)
चक्रवात अम्फान के मद्देनजर ओडिशा में अब तक 1704 आश्रय शिविर स्थापित किए गए हैं और 1,19,075 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
Wed, 20 May 2020 10:56:21 (IST)
पश्चिम बंगाल के दीघा और ओडिशा के पारादीप तट पर सुबह से भारी बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान अम्फान के आज दोपहर तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है।
Wed, 20 May 2020 10:25:17 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान आज शाम तक पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास लैंडफाल करेगा। इस समय ओडिशा के केंद्रपारा में बहुत तेज हवाएं चल रही हैं।
Wed, 20 May 2020 10:20:20 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 8:30 बजे पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था: IMD
Wed, 20 May 2020 09:58:06 (IST)
चक्रवात ‘अम्फान’ पारादीप से 110 किलोमीटर दूर है और 18-19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। एक घंटे पहले पारादीप में 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली थी। आज देर शाम तक पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास इसके लैंडफॉल होने आशंका है। अगले 6-8 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैः पीके जेना, स्पेशल रिलीफ कमिश्नर, ओडिशा
Wed, 20 May 2020 09:43:43 (IST)
पश्चिम बंगाल के ईस्ट मेदिनीपुर के दीघा में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ज्वार उठ रहे हैं।
Wed, 20 May 2020 09:09:12 (IST)
ओडिशा: वाहनों की आवाजाही, आवश्यक वस्तुओं और आपातकालीन सेवा कर्मियों की सुविधा के लिए भद्रक में आर ऐंड बी कार्यालय के पास सड़क को साफ करती फायर ब्रिगेड की टीम।
Wed, 20 May 2020 08:57:02 (IST)
देखें, पश्चिम बंगाल के ईस्ट मेदिनीपुर के दीघा में समुद्र में हाई टाइड।
Wed, 20 May 2020 08:48:12 (IST)
पारादीप में हवा की गति 102 किमी प्रति घंटा, चांदबली में 74 किमी प्रति घंटा, भुवनेश्वर में 37 किमी प्रति घंटा और पुरी में 41 किमी प्रति घंटा है।
Wed, 20 May 2020 08:46:53 (IST)
ओडिशाः बालासोर जिले के चांदीपुर में लगातार तेज हवाओं का चलना जारी है।
Wed, 20 May 2020 08:14:59 (IST)
सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 6:30 बजे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित है, जो पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है: IMD
Wed, 20 May 2020 07:57:49 (IST)
ओडिशा के पारादीप में 82 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। चक्रवाती तूफान अम्फान के आज तट से टकराने की संभावना है।

बढ़ रही हवा की रफ्तार
पश्चिम बंगाल के दिघा में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं, कोलकाता में भी तेज बारिश और हवाएं चलीं। बुधवार को पारादीप में हवा की रफ्तार 102 किमी प्रति घंटा, चांदबाली में 74 किमी प्रति घंटा, भुवनेश्वर में 37 किमी प्रति घंटा, बालासोर में 61 किमी. प्रति घंटा और पुरी में 61 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई।

तूफान पर ममता बनर्जी की नजर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बताया था कि वे कंट्रोल रूम से तूफान पर नजर रखेंगी। अब तक 3 लाख लोगों को तटीय इलाके से निकाल कर शरणार्थी शिविरों में पहुंचाया गया है। बंगाल सरकार ने गुरुवार तक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रोकने की मांग की थी। यहां लोगों को एसएमएस के जरिए अलर्ट भेजा जा रहा है। इलाके खाली करने के लिए टॉवर सायरन भी बजाए जा रहे हैं। तूफान के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह ने ममता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की। उन्होंने दोनों राज्यों को केंद्र की ओर से पूरी मदद देने का भरोसा दिलाया।

ओडिशा के 6 और बंगाल के 7 जिलों पर असर
मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान से ओडिशा के 6 जिले केंद्रापाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और जगतसिंहपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल के तीन तटीय जिले पूर्वी मिदनापोर, 24 दक्षिण और उत्तरी परगना के साथ ही हावड़ा, हुगली, पश्चिमी मिदनापुर और कोलकाता पर इसका असर नजर आएगा।
24 टीमें स्टैंडबाय पर
एनडीआरएफ के डीजी एसके प्रधान ने बताया कि आपदा प्रबंधन की 19 टीमें बंगाल और 15 टीमें ओडिशा में तैनात हैं। 6 टीमों को एयरलिफ्ट के लिए स्टैंडबाय किया है। कुल 24 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। सेना, वायुसेना, नौसेना और कोस्ट गार्ड की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
लोगों को घर में रहने की हिदायत
मौसम विभाग का कहना है कि यह कई प्रकार का नुकसान पहुंचाने वाली प्राकृतिक आपदा है। इसमें तेज हवा, भारी बारिश और बिजली कड़कने की आशंका है। ऐसे में लोग घर से बाहर न निकलें। समुद्री किनारों से दूर रहें। बोटिंग, फिशिंग और शिपिंग न करें। कच्चे घर, बिजली के खंभों, पावर लाइन और रेलवे सुविधाओं को नुकसान होने की आशंका है। रोड और रेल नेटवर्क को बंद किया जाए या डायवर्ट किया जाए।
एसएमएस से हर जिले में अलर्ट किया जा रहा
एनडीआरएफ का कहना है कि प्रभावित होने वाले जिलों में लोगों को एसएमएस से अलर्ट किया जा रहा है। मोबाइल कंपनियों को पर्याप्त मात्रा में डीजी सेट, जेनरेटर, पार्ट्स और पावर इक्विपमेंट तैयार रखने के लिए कहा गया है। चक्रवात से किसी मोबाइल कंपनी के टॉवर या केबल को नुकसान पहुंचा तो उपभोक्ता को दूसरी कंपनी के टॉवर से सुविधा दी जाएगी।
कई जिलों में कंट्रोल रूम
स्थिति की समीक्षा करने के लिए पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 24 घंटे काम करने वाले कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। कोलकाता के अरण्य भवन में एक सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कोलकाता पुलिस हर घंटे हालात पर नजर रखे हुए है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित डॉप्लर वेदर रडार की मदद से भी साइक्लोन पर नजर रखी जा रही है।