टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन की बेहद अहम पारी खेली।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोहली ने रन चेज में 3 बड़ी साझेदारियां कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत दिलाई। वे 42 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 265 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। इंडियन बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
रोहित बोले- हमने अच्छी बैटिंग की
जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बोले-
हमने अच्छी बैटिंग की। हम लक्ष्य का पीछा करते समय शांत और संयमित थे। पिच पहले से बेहतर थी, न्यूजीलैंड के खिलाफ वाली पिच की तुलना में यह पिच थोड़ा बेहतर थी। मैंने हमेशा 6 गेंदबाजी विकल्प रखने और साथ ही बल्लेबाजी की गहराई बनाए रखने की योजना बनाई।
कोहली के प्रदर्शन पर रोहित बोले-
कोहली कई सालों से ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं। आखिरी में हार्दिक ने काफी अहम शॉट्स खेले। जब आप फाइनल में होते हैं, तो आप चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों। इन सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है और इससे हमें आत्मविश्वास मिला। हम इस बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे।
स्मिथ बोले- रन कम बने, बॉलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा-
बॉलर्स ने वाकई शानदार प्रदर्शन किया। स्पिनर्स ने उन्हें दबाव में रखा और मैच आखिरी तक ले गए। शुरुआत में विकेट थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हम बोर्ड पर कुछ और रन बना सकते थे। अगर हमारे पास 280 से ज्यादा रन होते, तो नतीजा कुछ और हो सकता था। हमारी गेंदबाजी काफी अनुभवहीन थी, लेकिन कुछ बैटर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा किया। वे आगे और बेहतर होते रहेंगे।
कोहली- यह पारी पाकिस्तान के खिलाफ पारी जैसी
मेरी यह पारी पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच की पारी जैसी थी। परिस्थितियों को समझना और स्ट्राइक रोटेट करना। ऐसी पिच पर साझेदारी अहम होती है।
इस पारी में क्या पसंद आया…इस पर कोहली बोले-
मेरी टाइमिंग, क्रीज पर मेरा संयम, और सबसे अच्छी बात यह थी कि मैं हड़बड़ी में नहीं था। मैंने जो सिंगल्स लिए, वही मेरे लिए सबसे संतोषजनक था। अगर आप मैच में गहराई तक जाते हैं, तो आमतौर पर विपक्षी टीम दबाव में आ जाती है। अपनी भावनाओं को कंट्रोल में रखना जरूरी है, भले ही रन रेट छह प्रति ओवर हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
क्या आप वनडे करियर के सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं। इस पर कोहली ने कहा-
मुझे नहीं पता। यह आप लोगों पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह आंकते हैं। मैंने कभी इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया। जब आप उन मील के पत्थरों के बारे में नहीं सोचते, तो वे खुद ही हासिल हो जाते हैं। अगर मैं तीन अंकों तक पहुंचता हूं, तो अच्छा है, लेकिन जीत सबसे ज़रूरी है। मेरे लिए अब ये चीज़ें मायने नहीं रखतीं।
केएल राहुल ने छक्के से जिताया
केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की बॉल पर छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।
हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर आउट
48वें ओवर में हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।
भारत का स्कोर 250 पार, पंड्या ने लगातार दो छक्के लगाए
47वें ओवर में भारत ने 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। पंड्या ने एडम जम्पा की बॉल पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम को 250 पार पहुंचाया। 43वें ओवर में विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एडम जम्पा ने बेन ड्वारशस के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे पावरप्ले में भारत ने 2 विकेट गंवाए। 11 से 40 ओवर के बीच टीम ने 180 गेंदों पर 145 रन बनाए। इस दौरान श्रेयस अय्यर 45 और अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई।