पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश घोषित किया जाए और…

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश घोषित किया जाए और अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।

Advertisement

सिब्बल ने कहा कि यह स्पष्ट संदेश देना होगा कि आतंकवाद का कृत्य पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की हालिया टिप्पणी का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की गले की नस बताया था।

पाकिस्तान को हमले का जिम्मेदार बताया

सिब्बल ने कहा कि यह स्पष्ट है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान है। यह एक बहुत ही सुविचारित, सुनियोजित आतंकवादी हमला है, क्योंकि बैसरन घाटी पहलगाम से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर है, जो एक अत्यधिक सुरक्षा वाला क्षेत्र है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमला किया, वे जानते थे कि पहलगाम से टट्टू के अलावा किसी और साधन से बैसरन घाटी तक नहीं पहुंचा जा सकता है और वहां पहुंचने में समय भी लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here