रामबन में बगलिहार डैम के गेट खोले गए, कल पाकिस्तान ने तोड़ा था सीजफायर

बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात समान्य दिखाई दिए। सरकार ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में बगलिहार डैम के गेट खोल दिए हैं। पाकिस्तान ने शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

Advertisement

ये जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति के बाद फिर इसका उल्लंघन किया। भारतीय सेना को इस पर सख्त और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कुछ समय बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और ड्रोन अटैक रोक दिया गया। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे कई इलाकों में अभी भी रेड अलर्ट है। कई जिलों में रातभर ब्लैकआउट रहा।

पहलगाम हमले के दिन 22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 5 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 घायल हैं। इसके अलावा 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा घायल हैं। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में स्टेट इन्वेस्टिगेटिव छापा मार रही है। ऑपरेशन के बाद इसकी आधिकारिक जानकारी दी जा सकती है। बाड़मेर जिले के भूरटिया गांव में रविवार सुबह 4 बजकर 27 मिनट पर आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरने के साथ धमाका हुआ है। इसके बाद लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस और सेना के अधिकारियों ने संदिग्ध वस्तु काे कब्जे लिया। ये ऑब्जेक्ट शेल जैसा लग रहा है, सेना इसकी जांच कर रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर आज X पर लिखा, ‘मुझे भारत और पाकिस्तान की मजबूत और अडिग सरकार पर गर्व है। मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और बहादुरी भरे फैसले पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था। मैं दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने जा रहा हूं, हालांकि अभी इस पर चर्चा नहीं हुई है। इसके अलावा मैं दोनों के साथ मिलकर यह देखूंगा कि कि क्या कश्मीर पर समाधान निकाला जा सकता है।’

जम्मू-कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट डैम का एक गेट आज खोल दिया गया। अमृतसर के DC ने आज सुबह बयान जारी किया कि आप एक छोटा सायरन सुनेंगे। इसका मतलब है कि हम अपनी सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना पर जम्मू-कश्मीर स्टेट एजेंसी एजेंसी (SIA) की टीम रेड कर रही है। कई जगहों पर रेड अभी भी जारी है। लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पहलगाम हमले में मारे गए कौस्तुभ गनबोटे के बेटे कुणाल गनबोटे ने कहा, ‘सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, हम उससे संतुष्ट हैं और उसका समर्थन करते हैं। सरकार ने जो भी फैसले लिए या आगे लेगी सोच-समझकर ही लेगी। हम सरकार के साथ हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here